Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जोश हेजलवुड ने दिया सुझाव, एडीलेड ओवल पर ही कराया जाए बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी मैच का आयोजन

जोश हेजलवुड ने दिया सुझाव, एडीलेड ओवल पर ही कराया जाए बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी मैच का आयोजन

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। टी20 सीरीज अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले खेली जायेगी।

Edited by: Bhasha
Updated on: April 22, 2020 12:02 IST
COVID-19, Josh Hazlewood, Border-Gavaskar Trophy, Adelaide Oval- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Josh Hazlewood

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आयोजन के तमाम विकल्पों पर विचार कर रहा है और ऐसे में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सुझाव दिया है कि बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सारे मैच एक ही मैदान एडीलेड ओवल पर करा लिये जायें। कोरोना वायरस महामारी के कारण सारे देशों में लॉकडाउन जारी है। 

आर्थिक रूप से कमजोर पड़ा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नुकसान की भरपाई के लिये हर हालत में भारत के खिलाफ सीरीज कराना चाहता है। हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा ,‘‘ गेंदबाज और बल्लेबाज इससे खुश होंगे। यह पिछले चार या पांच साल में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट मैदान है। इससे गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद मिलती है ।’’ 

यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिए भारत के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के संकेत

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। टी20 सीरीज अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले खेली जायेगी। लॉकडाउन के दौरान हेजलवुड गोल्फ, गेमिंग और बागवानी में व्यस्त हैं। 

फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर इस गेंदबाज का लक्ष्य इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करके वापसी का था। उन्होंने कहा ,‘‘ अब तो टी20 विश्व कप से पहले कोई मैच नहीं है लिहाजा मेरे लिये वापसी कठिन लग रही है ।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement