ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को उम्मीद है कि उन्हें इस साल के अंत में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले काफी रेड बॉल क्रिकेट खेलने को मिलेगा। जबकि उन्होंने भारत के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की टीम में होने की भी उम्मीद जताई है। भारत को इस साल के अंत में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है।
ऐसे में कोरोनावायरस के चलते हेजलवुड का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच भी उनकी तैयारी में मदद कर सकता है। उन्होंने ईएसपीऍन क्रिकिंफो से बातचीत में कहा, "जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं वैसे-वैसे गर्मी थोड़ी कम होती जा रही है और मुझे यकीन है कि हमें टेस्ट सीरीज से पहले पर्याप्त रेड-बॉल क्रिकेट मिलेगा, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया बनाम ऑस्ट्रेलिया ए या ऐसा ही कुछ हो।"
हेजलवुड ने आगे कहा, "मैं खेल के सिर्फ एक लंबे फॉर्केमेट से काफी खुश हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे लिए उठना और दौड़ना काफी है। यही मैंने पिछले पांच या छह सालों में किया है, एक शील्ड खेल ( अभ्यास मैच ) और फिर सीधे टेस्ट मैचों में उतरना।"
ये भी पढ़े : मोहम्मद कैफ ने माना, धोनी अगर विकेटकीपिंग ना करते तो एक बेहतरीन फील्डर होते
वहीं हेज़लवुड ने आगे बताया कि उनके साथी खिलाड़ियों को पसंद है कि दौरे की शुरुआत ब्रिसबेन से हो। जहां पर ऑस्ट्रेलिया साल 1988 के बाद से आज तक नहीं हारा है। उन्होंने कहा, "कुछ चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर हैं। जाहिर है, हम अपने महान रिकॉर्ड के साथ ब्रिसबेन से टेस्ट सीरीज की शुरुआत करना पसंद करेंगे।"
ये भी पढ़े : IPL 2020 : ब्रेट ली ने कर दी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL के 2020 सीजन का विजेता
गौरतलब है कि दो साल पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती थी। जिसकी शुरुआत एडिलेड से हुई थी। जहां ऑस्ट्रेलिया जीती थी लेकिन उस सीरीज में ब्रिसबेन के मैदान में कोई मैच नहीं हुआ था।
वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) की तरफ से खेलने के बारे में हेजलवुड ने अंत में कहा, "उम्मीद है कि मुझे इस साल चेन्नई के लिए कुछ मैच खेलने को मिलेंगे और हर बार जब भी मुझे टी20 खेलने का मौका मिलेगा मैं उसका भरपूर फायदा उठाना चाहूँगा। ”
ये भी पढ़े : इस दिन हो सकता है क्रिकेट में युवराज सिंह की वापसी का औपचारिक एलान
बता दें कि धोनी की कप्तानी में सीएसके 3 बार खिताब जीत चुका है। इस बार भी टीम सीएसके खिताब जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी। जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से यूएई के मैदान में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके मैच से करेगी।