Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जोश हेज़लवुड ने माना, रोहित शर्मा के पास है बल्लेबाजी की 'प्योर क्लास'

जोश हेज़लवुड ने माना, रोहित शर्मा के पास है बल्लेबाजी की 'प्योर क्लास'

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का सीमित ओवरों में रिकार्ड काफी अच्छा है और उनकी बल्लेबाजी क्लास से भरपूर है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 08, 2020 17:58 IST
Rohit Sharma
Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma

वर्तमान टीम इंडिया में जब भी लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के बल्ल्लेबजों की बात करते हैं तो सबसे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों का नाम आता है, मगर पारी की शुरुआत में जिस तरह रोहित शर्मा बिना कोई भरसक प्रयास किये क्रिकेट की किताब के बेहतरीन शॉट्स लगाते हैं। उस समय ऐसा लगता है क्रिकेट में बल्लेबाजी करना काफी आसान हैं, मगर ऐसा हर एक बल्लेबाज के साथ नहीं होता है। रोहित की बल्लेबाजी टाइमिंग के सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैन्स हैं। इतना ही नहीं गेंदबाजों को भी समझ नहीं आता कि उन्हें किस तरह से परेशान किया जाए। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का सीमित ओवरों में रिकार्ड काफी अच्छा है और उनकी बल्लेबाजी क्लास से भरपूर है।

हेजलवुड ने स्टार स्पोटर्स के शो पर रोहित के मजबूत पहलू पर बात करते हुए कहा, "कई मजबूत पहलू हैं। मुझे लगता है कि वह जिस आसानी से खेलते हैं, खासकर बैक ऑफ लैंग्थ गेंद को, थोड़ी सी छोटी डालो वो आसानी से उस गेंद को मार देते हैं। यह ऐसा क्षेत्र है जहां वे लगातार बेहतर होते जा रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "कभी भी ऐसा नहीं लगता कि वह गेंद पर गदे से जोर से प्रहार कर रहे हैं। उनके पास प्योर क्लास और कोमलता है।"

हेजलवुड से जब पूछा गया कि क्या बल्लेबाज को इस आसानी से खेलता देख गेंदबाज को चिढ़ होती है तो उन्होंने कहा, "हां, जाहिर सी बात है। हमारे समय के जो बल्लेबाज हैं उनको गेंदबाजी करना परेशानी वाला है।"

ये भी पढ़ें - सौरव गांगुली को बर्थडे विश करते हुए युवराज सिंह ने खोला पुराना राज, जब गुस्से से लाल हो गए थे दादा

बता दें कि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण जहां इस साल अक्टूबर माह में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी -20 विश्वकप के उपर खतरे के काले बादल मंडरा रहे हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने भी भारत में लगातार बढ़ते कोरोना के खतरे के कारण दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) को भी अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर रखा है। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि अगर आईसीसी इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप को स्थगित करता है तो आईपीएल के लिए सितम्बर से लेकर नवंबर माह तक की विंडो खुल जाएगी जिसमें वो आराम से आईपीएल का आयोजन करवा सकते हैं। जबकि टीम इंडिया के खिलाड़ी मार्च माह से देश में लगे लॉकडाउन और कोरोना के कारण घर पर ही अपन समय बिता रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा दोबारा कब मैदान में बल्ला लेकर उतरते हैं इसका सभी फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement