साउथम्पटन। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अपने परिवार के साथ समय बिताने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे।
इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे टी20 में नाबाद 77 रन बनाकर अपनी टीम की छह विकेट से जीत में अहम भूमिका निभायी थी। इसके बाद वह इंग्लैंड के जैव सुरक्षित वातावरण से निकलकर अपने परिवार के पास चले गये थे।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : KXIP के लिए कुंबले से सीखकर आईपीएल में धमाल मचाना चाहते हैं रवि बिश्नोई
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को जारी बयान में कहा,‘‘वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐजिस बाउल में मंगलवार को होने वाले अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे।’’
इंग्लैंड तीन मैचों की श्रृंखला में अभी 2-0 से आगे है। टेस्ट टीम के सदस्य के रूप में बटलर ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट शृंखलाओं के लिये दो महीने जैव सुरक्षित वातावरण में बिताये।
ये भी पढ़ें - तोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचना चाहती है महिला हॉकी खिलाड़ी नेहा गोयल
इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे के लिये सीमित ओवरों की टीम से जुड़ गये। बयान में कहा,‘‘बटलर शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच से पूर्व गुरुवार को जैव सुरक्षित वातावरण में वापस आ जाएंगे लेकिन इससे पहले उनके परीक्षण होंगे।’’
ऐजिस बाउल में अंतिम टी20 के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वन डे श्रृंखला के लिये मैनचेस्टर जाएंगी।
ये भी पढ़ें - इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया खिलाड़ी, रद्द हुआ मैच
बता दें, अभी तक खेले गए दो मैचों में बटलर ने 121 की बेहतरीन औसत से 121 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। इस सीरीज से पहले बटलर इंग्लैंड के लिए मिडिल ओवर में बल्लेबाजी किया करते थे, लेकिन कप्तान इयोन मोर्गन ने इस बार उन्हें सलामी बल्लेबाजी करने का मौका दिया।
बटलर ने इस मौके को दोनों हाथ से लपका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाजवाब प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। बात आईपीएल की करें तो बटलर राजस्थान की ओर से खेलते हैं और उनकी टीम को आईपीएल 2020 में उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।