Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित की तारीफ में बटलर ने पढ़े कसीदे, कहा- ये खूबी बनाती है भारतीय बल्लेबाज को शानदार खिलाड़ी

रोहित की तारीफ में बटलर ने पढ़े कसीदे, कहा- ये खूबी बनाती है भारतीय बल्लेबाज को शानदार खिलाड़ी

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के फैंस पूरी दुनिया में हैं। अब इस लिस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर का नाम भी जुड़ गया है। 

Edited by: Bhasha
Published on: April 15, 2020 11:54 IST
रोहित की तारीफ में...- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM रोहित की तारीफ में बटलर ने पढ़े कसीदे, कहा- ये खूबी बनाती है भारतीय बल्लेबाज को शानदार खिलाड़ी 

नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के फैंस पूरी दुनिया में हैं। अब इस लिस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर का नाम भी जुड़ गया है। बटलर ने रोहित की तारीफों के पुल बांधते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज को शानदार खिलाड़ी करार दिया। बटलर का मानना है कि रोहित बिना अधिक प्रयास किए बड़े शतक जमाकर विरोधी टीम को पस्त कर सकता है।

राजस्थान रायल्स के पेज पर बटलर ने ‘इंस्टाग्राम लाइव’ सत्र के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रोहित शर्मा बेहतरीन खिलाड़ी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में सरलता। भारत के काफी खिलाड़ियों के पास यह शानदार शैली है। वह लंबे समय से शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। मुझे उसकी बल्लेबाजी और बिना किसी प्रयास के लोगों को पस्त करने का उसका तरीका पसंद है।’’

गौरतलब है कि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की गिनती सीमित ओवरों के प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। इसकी गवाही वनडे रैंकिंग से लगाया ज सकता है जिसमें रोहित भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

रोहित की शानदार बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है जिसने वनडे में तीन दोहरे शतक जड़े हैं। रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक जड़कर विश्व कप मैचों में सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड की बराबरी की थी और वह 648 रन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे थे।

आईपीएल 2016 और 2017 में रोहित के साथ मुंबई इंडियन्स के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे बटलर ने कहा, ‘‘रोहित के साथ मैंने जो चीजें देखी हैं उनमें से एक यह है कि अगर वह जम जाता है तो बड़ी पारियां खेलता है और मैच को काफी प्रभावित करता है। पिछले साल विश्व कप में उसने चार-पांच शतक जड़े थे।’’

बटलर का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी अब उछाल लेती गेंदों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कुछ साल पहले लोग भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ शार्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल करते थे लेकिन रोहित उन पर बड़े शॉट खेलता है। इसके बाद आप फुल लेंथ की गेंदबाजी करते हो और वह उसे भी मैदान के बाहर भेज देता है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement