Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जोस बटलर को उम्मीद, भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा 5वां टेस्ट

जोस बटलर को उम्मीद, भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा 5वां टेस्ट

बटलर ने गुरूवार को कहा कि भारतीय टीम में कोविड-19 का ताजा मामला आने के बावजूद वह मेहमान टीम के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के होने की उम्मीद कर रहे हैं।

Reported by: Bhasha
Published : September 09, 2021 20:42 IST
Jos Buttler hopes, 5th Test will be played between India and England
Image Source : GETTY IMAGES Jos Buttler hopes, 5th Test will be played between India and England

मैनचेस्टर। इंग्लैंड के उप कप्तान जोस बटलर ने गुरूवार को कहा कि भारतीय टीम में कोविड-19 का ताजा मामला आने के बावजूद वह मेहमान टीम के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के होने की उम्मीद कर रहे हैं। इंग्लैंड की टीम शुक्रवार से शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट में जीत हासिल करना चाहती है लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने से मुकाबले के आयोजन को लेकर चिंता बढ़ गयी है। इसके कारण भारतीय टीम का अभ्यास सत्र भी रद्द करना पड़ा। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरूण भी संक्रमित हैं और लंदन में पृथकवास में हैं। 

बटलर से तब ताजा जानकारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो इस समय मैं ज्यादा कुछ नहीं जानता। इस समय हम मैच होने की उम्मीद कर रहे हैं। हमारी टीम में सब चीजें ठीक हैं। हम मैच के लिये तैयार हैं।’’ 

बटलर ओवल टेस्ट के दौरान पितृत्व अवकाश पर थे और उन्होंने कहा कि उनकी टीम श्रृंखला बराबर करने के लिये तैयार है जिसमें इस समय भारतीय टीम 2-1 से आगे है। 

उन्होंने कहा,‘‘ओवल में टेस्ट मैच शानदार रहा। भारतीयों ने शानदार क्रिकेट खेला। हम इस टेस्ट मैच को जीतना चाहते हैं और श्रृंखला बराबर करना चाहते हैं। सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है, हमारे लिये यह मैच जीतना जरूरी है।’’ 

ऐसी भी अटकलें लगायी जा रही हैं कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मैच के लिये आराम दिया जा सकता है लेकिन बटलर ने इसके उलट संकेत दिया। 

उन्होंने कहा,‘‘उसने इस श्रृंखला में शानदार गेंदबाजी की है। जिम्मी पूरी तरह फिट है। वह खुद का अच्छा ध्यान रखता है। वह उसी तरह (जैसे वह पहले मैच में था) फिट दिखता है और चयन के लिये उपलब्ध है।’’ 

विकेट के बारे में बात करते हुए बटलर ने कहा, ‘‘अच्छा विकेट है। थोड़ा सूखा लग रहा है। इस पर बाद में गेंद स्पिन हो सकती है। हम वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ यहां खेले थे और हालात को बखूबी जानते हैं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail