Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ड्रा टेस्ट के अंतिम दो विकेट जानसन के नाम

ड्रा टेस्ट के अंतिम दो विकेट जानसन के नाम

पर्थ: तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आज यहां वाका मैदान पर ड्रा हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दो विकेट अपनी झोली में डालकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। मेजबान

Bhasha
Updated : November 17, 2015 18:11 IST
ड्रा टेस्ट के अंतिम दो...
ड्रा टेस्ट के अंतिम दो विकेट जानसन के नाम

पर्थ: तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आज यहां वाका मैदान पर ड्रा हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दो विकेट अपनी झोली में डालकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।

मेजबान टीम ने लंच के बाद सात विकेट पर 385 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की जिससे न्यूजलैंड को श्रृंखला में बराबरी हासिल करने के लिए 48 ओवर में 321 रन बनाने का लक्ष्य मिला।

बीच में लगभग एक घंटा बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा और जब न्यूजीलैंड की टीम वापस लौटी तो उसका लक्ष्य हासिल करने की कोशिश करने का कोई इरादा नहीं दिखा।

जब मैच ड्रा घोषित किया गया उस समय न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 104 रन बना लिए थे। रोस टेलर 36 जबकि केन विलियमसन 32 रन बनाकर खेल रहे थे।

आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट गाबा में 208 रन से जीता था जिससे आस्ट्रेलिया का चैपल-हैडली ट्राफी बरकरार रखना तय हो गया है।

दिन के खेल की शुरूआत से पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले जानसन ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर स्टेडियम में मौजूद लगभग 3000 दर्शकों को जश्न मनाने का कुछ मौका दिया।

जानसन ने टाम लैथम :15: को फाइन लेग बाउंड्री पर जोश हेजलवुड के हाथों कैच कराया। मार्टिन गुप्टिल :17: भी इसके बाद जानसन की उछाल लेती गेंद पर शार्ट लेग पर जो बन्र्स को कैच दे बैठे।

इससे पहले जानसन जब बल्लेबाजी के लिए उतरने थे तो न्यूजीलैंड की टीम ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। उन्होंने पहली पारी के 157 रन पर एक विकेट की तुलना में दूसरी पारी में कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए छह ओवर में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

इसके साथ ही जानसन ने 73 टेस्ट के अपने करियर का अंत 313 विकेट के साथ किया। उन्होंने ये विकेट 28 से कुछ अधिक की औसत से चटकाए। वह आस्ट्रेलिया के चौथे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने वनडे में भी 153 मैचों में 239 विकेट हासिल किए।

इससे पहले सुबह आस्ट्रेलिया की दिन की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने जल्द ही कल के दोनों शतकवीर कप्तान स्टीवन स्मिथ और एडम वोजेस के विकेट गंवा दिए।

स्मिथ ने 138 रन बनाने के बाद ट्रेंट बोल्ट :77 रन पर दो विकेट: की गेंद पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को कैच थमाया।
डग ब्रेसवेल ने इसके बाद मिशेल मार्श :01: को पगबाधा आउट किया।

वोजेस भी 119 रन बनाने के बाद टिम साउथी :97 रन पर चार विकेट: की गंेद पर पगबाधा हो गए जिससे आस्ट्रेलिया ने 24 रन पर तीन विकेट गंवाए।

पीटर नेविल :35: और जानसन :29: ने इसके बाद तेजी से 61 रन जोड़कर पारी घोषित करने की नींव रखी।

जानसन जब बल्लेबाजी करने उतरे तो न्यूजीलैंड के खिलाडि़यों ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। उन्होंने क्रीज पर आते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम से हाथ भी मिलाया। उन्होंने साउथी की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement