Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने कहा क्रिकेट को अलविदा

ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने कहा क्रिकेट को अलविदा

हेस्टिंग्स अब विक्टोरिया की ओर से नहीं खेलेंगे लेकिन वह मेलबर्न स्टार्स के लिए बिग बैश लीग खेलते रहेंगे, उन्हें हाल ही में मेलबर्न स्टार्स का कप्तान बनाया गया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 06, 2017 16:40 IST
John Hastings
John Hastings

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। जॉन हेस्टिंग्स अक्सर चोट से परेशान रहते थे। ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज अब प्रथम श्रेणी क्रिकेट से भी दूर रहेगा।

हेस्टिंग्स अब विक्टोरिया की ओर से नहीं खेलेंगे लेकिन वह मेलबर्न स्टार्स के लिए बिग बैश लीग खेलते रहेंगे, उन्हें हाल ही में मेलबर्न स्टार्स का कप्तान बनाया गया है। हेस्टिंग्स पिछले 12 महीनों के दौरान चोटों से खासे परेशान रहे थे। हाल ही में वह जेएलटी कप के दौरान अपनी कमर चोटिल करवा बैठे थे। अपनी गेंदों से अक्सर बल्लेबाजों को चौंकाने वाले हेस्टिंग्स निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी करते थे, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 वनडे मैच भी खेले और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे।

साल 2016 में वह वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हेस्टिंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 टी20 मैच भी खेले हैं। हेस्टिंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र टेस्ट खेला है। उन्होंने यह टेस्ट साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वाका के मैदान पर खेला था। इस दौरान उन्होंने 153 रन देकर एक विकेट झटका था। इसके बाद से वह फिर कभी ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट नहीं खेले हालांकि, उनका प्रथम श्रेणी करियर जबरदस्त रहा और उन्होंने 75 मैचों 229 विकेट झटके थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement