Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए अहम साबित होंगे जोफ्रा आर्चर : स्टीव वॉ

एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए अहम साबित होंगे जोफ्रा आर्चर : स्टीव वॉ

रोड टू द एशेज पॉडकास्ट पर वॉ ने कहा, वह कुछ अलग हैं और ऑस्ट्रेलियाई विकेटों की गति और उछाल का आनंद लेंगे। वह संभावित रूप से एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं।  

Edited by: IANS
Published : May 14, 2021 11:47 IST
Jofra Archer, England, Ashes series, Steve Waugh
Image Source : TWITTER/@JOFRAARCHER Jofra Archer

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज डाउन अंडर के दौरान इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। 

रोड टू द एशेज पॉडकास्ट पर वॉ ने कहा, वह कुछ अलग हैं और ऑस्ट्रेलियाई विकेटों की गति और उछाल का आनंद लेंगे। वह संभावित रूप से एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं।

यह भी पढ़ें- स्टुअर्ट ब्रॉड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक प्रणाली पर उठाये सवाल

एशेज 8 दिसंबर को शुरू होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड की मेजबानी करनी है।

वॉ ने कहा, जब मैंने पहली बार उसे देखा, तो मुझे लगा कि पहली बार वह कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज) जैसा दिख रह है। उसके अंदर गेंदों में उछाल देने और तेजी से गेंद फेंकने की क्षमता है। मेरे लिए, वह वास्तव में ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की संभावनाओं के लिए एक तुरुप का इक्का हैं। मुझे लगता है कि इंग्लैंड के लिहाज से प्रमुख खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर ही हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement