इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट का मानना है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में अपने निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर शानदार वापसी करेंगे। इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। आर्चर को इस सीरीज में तीन पारियों में केवल एक विकेट मिला।
रूट ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि वह इससे काफी सीख लेंगे। वास्तव में उनमें काफी प्रतिभा है और मुझे विश्वास है कि वह इसे ज्यादा समय तक नहीं रखेंगे।"
रूट ने कहा कि उनकी टीम ने न्यूजीलैंड दौरे से काफी कुछ सीखा है।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमने एक टीम के रूप में बहुत सीखा है। जाहिर है कि हमें यहां बहुत अच्छा प्रदर्शन करना था और 2-0 से सीरीज जीतना चाहते थे, हालांकि यह ऐसा नहीं हो सका जैसा कि हम चाहते थे। लेकिन अब हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा करना होगा। हमें बहुत जल्द इस परिणाम से सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा।"
आर्चर इंग्लैंड के लिए महज 6 टेस्ट, 14 वनडे और एक टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में आर्चर ने अबतक कुल 24 विकेट लिए हैं जबकि वनडे में उन्होंने 23 और टी-20 में दो विकेट हासिल किए हैं।