Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. होल्डिंग के मुताबिक आर्चर में महान तेज गेंदबाज बनने की काबिलियत लेकिन करना होगा ये काम

होल्डिंग के मुताबिक आर्चर में महान तेज गेंदबाज बनने की काबिलियत लेकिन करना होगा ये काम

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि जोफ्रा आर्चर में एक महान तेज गेंदबाज बनने की काबिलियत हैं लेकिन उन्हें बाहरी शोर को नजरअंदाज कर अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहिए।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 24, 2020 16:41 IST
होल्डिंग के मुताबिक...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES होल्डिंग के मुताबिक आर्चर में महान तेज गेंदबाज बनने की काबिलियत लेकिन करना होगा ये काम 

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि जोफ्रा आर्चर में एक महान तेज गेंदबाज बनने की काबिलियत हैं लेकिन उन्हें बाहरी शोर को नजरअंदाज कर अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहिए।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 24 जुलाई से खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। इससे पहले आर्चर को बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद आर्चर ने खुलासा किया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर नस्लभेद का शिकार होना पड़ा।

होल्डिंग ने स्काई स्पोटर्स से कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि यह इतना कठिन होना चाहिये। वह उस टीम का हिस्सा है जिसने अभी एक टेस्ट मैच जीता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड टीम में उसके कई दोस्त हैं। वह बेन स्टोक्स के काफी करीब है। वह काफी सकारात्मक इंसान है। उसे टीम में व्यस्त रहना चाहिये और बाहरी शोर के बारे में भूल जाना चाहिये। ऐसा करके ही वह महान गेंदबाज बन सकता है।’’

उन्होंने स्वीकार किया कि किसी भी तरह के अपमान को भुलाना इतना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, ‘‘यह आसान नहीं है। जब लोग आपके मूल, आपकी चमड़ी के रंग, आपके धर्म को लेकर आपको ताने मारे। आपके वजन को लेकर आपका अपमान करे। यह अनदेखा करना आसान नहीं होता। सोशल मीडिया से निपटना इतना आसान नहीं है। लेकिन यह सब काम पर फोकस करने की बात है। इसके लिये मानसिक रूप से दृढ होना होगा।’’

(With PTI inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement