वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि जोफ्रा आर्चर में एक महान तेज गेंदबाज बनने की काबिलियत हैं लेकिन उन्हें बाहरी शोर को नजरअंदाज कर अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहिए।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 24 जुलाई से खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। इससे पहले आर्चर को बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद आर्चर ने खुलासा किया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर नस्लभेद का शिकार होना पड़ा।
होल्डिंग ने स्काई स्पोटर्स से कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि यह इतना कठिन होना चाहिये। वह उस टीम का हिस्सा है जिसने अभी एक टेस्ट मैच जीता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड टीम में उसके कई दोस्त हैं। वह बेन स्टोक्स के काफी करीब है। वह काफी सकारात्मक इंसान है। उसे टीम में व्यस्त रहना चाहिये और बाहरी शोर के बारे में भूल जाना चाहिये। ऐसा करके ही वह महान गेंदबाज बन सकता है।’’
उन्होंने स्वीकार किया कि किसी भी तरह के अपमान को भुलाना इतना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, ‘‘यह आसान नहीं है। जब लोग आपके मूल, आपकी चमड़ी के रंग, आपके धर्म को लेकर आपको ताने मारे। आपके वजन को लेकर आपका अपमान करे। यह अनदेखा करना आसान नहीं होता। सोशल मीडिया से निपटना इतना आसान नहीं है। लेकिन यह सब काम पर फोकस करने की बात है। इसके लिये मानसिक रूप से दृढ होना होगा।’’
(With PTI inputs)