Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नॉटिंघम टेस्टः इंग्लैंड के कप्तान ने बताई हार की ये वजह, नहीं मानी खुद की गलती

नॉटिंघम टेस्टः इंग्लैंड के कप्तान ने बताई हार की ये वजह, नहीं मानी खुद की गलती

भारत ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 22, 2018 19:37 IST
जो रूट- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES जो रूट

भारत ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 317 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई। मैच हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने हार की वजह बताई है। दरअसल मैच शुरू होने से पहले जो रूट की टीम सिलेक्शन को लेकर काफी आलोचना हो रही थी। रूट ने शानदार फॉर्म में चल रहे सैम करनी की जगह बेन स्टोक्स को खिलाया था। 

इसको लेकर भी उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने जीत का श्रेय भारत को देते हुए कहा, ‘‘हमें भारत को श्रेय देना चाहिये। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हम पहली पारी में अच्छा नहीं खेल सके। टीम चयन को लेकर मुझे कोई खेद नहीं है। हमारी टीम मजबूत थी।’’ 

हार के बाद निराश कप्‍तान जो रूट ने कहा, ‘हमने गेंदबाजी में अच्‍छा प्रदर्शन किया। भारत ने पहले दिन अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। मुझे लगता है कि हमने पहली पारी में अच्‍छी बल्‍लेबाजी नहीं की। दोनों टीमों की टॉप ऑर्डर के लिए ये चुनौतीपूर्ण कंडीशंस था।’ रूट ने आगे कहा, ‘दूसरी पारी में जोस और बेन की साझेदारी हमारे लिए सीख देने वाली रही। दोनों ने किस तरह हालात को संभाला और रन बनाए वो काबिलेतारीफ था।’

इंग्‍लैंड की पहली पारी 161 रन पर सिमट गई थी जबकि दूसरी पारी में उसने 329 रन बनाए। भारत को पहली पारी में 168 रन की बढ़त प्राप्‍त थी। इस टेस्‍ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्‍लैंड की कमर तोड़कर रख दी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement