Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट क्रिकेट में एलिएस्टर कुक और विराट कोहली के इस खास क्लब में शामिल हुए जो रूट

टेस्ट क्रिकेट में एलिएस्टर कुक और विराट कोहली के इस खास क्लब में शामिल हुए जो रूट

रूट टेस्ट क्रिकेट में साल 2010 के बाद से सबसे अधिक बार 150 या इससे अधिक की पारी खेलने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 06, 2021 12:33 IST
Joe Root, Virat Kohli, india vs england, chennai test, joe root record, test cricket records, cricke- India TV Hindi
Image Source : GETTY Joe Root

भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले जा पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने शानदार तरीके से अपने 150 रन पूरे किए। इस बेहतरीन पारी के साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी नाम कर लिया।

रूट टेस्ट क्रिकेट में साल 2010 के बाद से सबसे अधिक बार 150 या इससे अधिक की पारी खेलने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में रूट ने अपने ही देश के पूर्व कप्तान एलिएस्टर कुक और भारत के स्टार विराट कोहली के क्लब में शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Watch : साल 2021 का सबसे बेहतरीन यॉर्कर, वीडियो ऐसा कि देखकर दिन बन जाए

रूट से पहले कुक और कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार तरीके से 10-10 बार 150 या इससे अधिक की पारी खेलने का कारनामा कर चुके हैं।

आपको बता दें कि चेन्नई टेस्ट में कप्तान रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रूट ने 128 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

इसके बाद दूसरे दिन के खेल शुरू होने के बाद रूट ने स्टोक्स के साथ अपनी इस पारी को आगे बढ़ाया और अपने 150 रन पूरे किए। 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG : अश्विन की गेंद पर छक्का जड़ते ही ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने स्टोक्स, देखें Video

वहीं उनके साथ बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया और दोनों ने मिलकर दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक विकेट नहीं गिरने दिया।

मैच में अबतक भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। पहले दिन जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने दो विकेट झटके जबकि अश्विन को एक विकेट मिला है।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई में ही खेला जाएगा। वहीं बांकी मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाना है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement