Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टी-20 टीम से जो रूट की हुई छुट्टी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टी-20 टीम से जो रूट की हुई छुट्टी

साउथ अफ्रीक के दौरे के लिए टेस्ट कप्तान जो रूट को इंग्लैंड की टी-20 से बाहर कर दिया गया है। हालांकि वनडे टीम में उन्हें जगह दी गई है।

Edited by: IANS
Published : December 13, 2019 19:47 IST
Joe Root, England vs South Africa, England, South Africa Cricket Team, , Liam Plunkett, South Africa
Image Source : GETTY IMAGES Joe Root

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट को टी-20 से बाहर कर दिया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जिस टी-20 टीम का ऐलान किया, उसमें रूट का नाम नहीं है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ता अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए अन्य खिलाड़ियों को भी परखना चाहते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक रूट हालांकि टी-20 विश्व कप के लिए रणनीति का हिस्सा हैं। तेज गेंदबाज लियाम प्लंकट तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है जबकि टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली को दोनों टीमों में जगह मिली है।

इंग्लैंड ने पैट ब्राउन, मैथ्यू पर्किं सन, साकिब महमूद और टॉम बेनटन को पहली बार टीम में मौका दिया है।

वनडे टीम से जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, मार्क वुड को आराम दिया गया है, लेकिन टी-20 टीम में इन तीनों को रखा गया है।

वनडे टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेनटन, पैट ब्राउन, सैम कुरैन, टॉम कुरैन, जोए डेनले, क्रिस जोर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, मैथ्यू पार्किं सन, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स।

टी-20 टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, पैट ब्राउन, सैम कुरैन, टॉम कुरैन, जोए डेनले, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, मैथ्यू पार्किं सन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, मार्क वुड।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement