एशेज 2019 में भले ही इंग्लैंड की टीम 2-1 से पिछड़ रही हो लेकिन उनके कप्तान जो रूट ने ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्ट में अर्धशतक जड़ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, रूट ने ओवल टेस्ट में 57 रन की पारी खेलने के दौरान 7000 टेस्ट रन पूरे किए। उन्होंने ये कारनामा 86वें टेस्ट की 158वीं पारी में किया।
इसके साथ ही रूट टेस्ट में सबसे तेज 7 हजार रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए। इस मामले में पहले नंबर पर वेली हेमंड (131 पारी), दूसरे पर केविन पीटरसन (150 पारी) और तीसरे पर एलिस्टर कुक (151 पारी) हैं। रूट टेस्ट में 7 हजार रन बनाने वाले 12वें इंग्लिश बल्लेबाज हैं।
रूट ने 28 साल 256 दिन की उम्र में 7000 टेस्ट रन का आंकड़ा छुआ। ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। सर एलिस्टर कुक (27 साल और 346 दिन) टेस्ट में 7 हजार रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर भारत के सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 28 साल 193 दिन की उम्र में ये मुकाम हासिल किया था।
दिलचस्प बात ये है कि रूट ने टेस्ट में 7000 रन का आंकड़ा पार करते ही महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया। ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए थे। ब्रैडमैन साल 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट में डक पर आउट हुए थे। ऐसे में दुनिया का ये महान बल्लेबाज टेस्ट में 100 का औसत और 7 हजार रन बनाने से चूक गया।
गौरतलब है कि ओवल में खेले जा रहे 5वें एशेज टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 271 रन का स्कोर बना लिया। जोस बटलर नाबाद 64 रन और जैक लीच 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर मिशेल मार्श 4 विकेट झटक चुके हैं। वहीं, हेजलवुड और कमिंस को 2-2 सफलता मिली हैं।