इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को मैच में बनाया हुआ है। रूट का यह टेस्ट क्रिकेट में 51वां अर्धशतक और 72वां 50 से अधिक का स्कोर है और वह 2010 के बाद से अधिक 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रूट के बाद इस सूची में इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान ऐलेस्टर कुक है जिनके नाम 60 अर्धशतक थे। वहीं स्टीव स्मिथ ने इस दौरान 58, केन विलियमसन ने 57 और विराट कोहली ने 52 अर्धशतक जड़े हैं।
2010 के बाद से टेस्ट में सर्वाधिक 50+ स्कोर:-
72: जो रूट*
60: एलेस्टेयर कुक
58: स्टीवन स्मिथ
57: केन विलियमसन
54: डेविड वॉर्नर
52: विराट कोहली
51: अजहर अली
वहीं भारत के खिलाफ एक पारी में 50 से अधिक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में उन्होंने वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी कर ली है। रूट का भारत के खिलाफ यह 17वां 50 से अधिक का स्कोर है। वहीं इस सूची में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग है जिन्होंने 20 बार यह कारनामा किया है।
टेस्ट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक 50+ स्कोर:-
20: रिकी पोंटिंग
19: क्लाइव लॉयड
19: जावेद मियांदादी
17: जो रूट*
17: एस चंद्रपॉली
रूट के लिए 2021 का साल सौगात बनकर आया है। इस साल से पहले क्रिकेट के पंडितों का कहना था कि रूट फैब 4 में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएंगे, लेकिन इस साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार परफॉर्म करते हुए अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
रूट ने इस साल खेले 10 मैचों में 1100 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 62 से अधिक का रहा है। रूट का 2021 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 228 का रहा है जो उन्होंने श्रीलंका दौरे पर बनाया था। इस साल उन्होंने 4 शतक भी जड़े हैं। रूट अभी इस आंकड़ों में और इजाफा कर सकते हैं, भारत के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के अलावा उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ऐशेज सीरीज भी खेलनी है।