पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। आकाश ने हाल ही में आईपएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम को लेकर टिप्पणी की जिसके बाद इस खिलाड़ी ने भारत के इस पूर्व क्रिकेटर करारा जवाब दिया है।
आईपीएल के 2020 में नीशम का प्रर्दशन अबतक साधारण रहा है। वह टूर्नामेंट में तीन मैच खेले जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी में मात्र 7 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट लिया है।
यह भी पढ़ें- Dream11 Prediction : KKR vs DC के मैच में यह 11 खिलाड़ी जो मचा सकते हैं धमाल
नीशम के इस प्रदर्शन को लेकर आकश चोपड़ा ने अपने युट्यूब चैनल के माध्यम से कहा, '' यह गेंदबाज न तो पॉवरप्ले में गेंदबाजी करता है और न ही अंतिम ओवरों में, वहीं ये बल्लेबाजी भी नहीं करता। ऐसे में इसे क्यों टीम में लिया जा रहा है।''
आकाश यहीं नहीं रुके उन्होंने पंजाब की टीम में नीशम की जगह को लेकर भी सवाल उठाए और कहा, ''जब ये खिलाड़ी कुछ कर नहीं सकता तो इसे टीम में क्यों ले रखा है। ये खिलाड़ी मैच विनर भी नहीं है।''
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के लिए तैयार इंग्लैंड का ये धाकड़ खिलाड़ी
आकाश चोपड़ा के इस टिप्पणी के बाद नीशम ने उन्हें ट्विटर के माध्यम से जवाब दिया और कहा, ''18.5 का एवरेज और 90 का स्ट्राइक रेट भी मैच नहीं जीता सकता।''
आपको बता दें बता दें कि आकाश चोपड़ा ने अपने टी20 करियर में कुल 21 मैच खेले हैं और सिर्फ 334 रन बनाए हैं। यहां उनका एवरेज 19 और स्ट्राइक रेट 90 का है।
हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आकाश चोपड़ा का रिकॉर्ड काफी अच्छा है जहां उन्होंने 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक भी शामिल हैं।