Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जयसूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट से लिया संन्यास, अमेरिका में बसने का लिया फैसला

जयसूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट से लिया संन्यास, अमेरिका में बसने का लिया फैसला

 शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शेहान जयासूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जयसूर्या ने यह फैसला अपने परिवार के अमेरिका में बसने का फैसला करने के बाद लिया है। 

Reported by: IANS
Published on: January 08, 2021 22:12 IST
Jayasuriya retires from Sri Lanka cricket, decides to settle in US - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Jayasuriya retires from Sri Lanka cricket, decides to settle in US 

कोलंबो। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शेहान जयासूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जयसूर्या ने यह फैसला अपने परिवार के अमेरिका में बसने का फैसला करने के बाद लिया है।

ये भी पढ़ें - भोपाल में होगा साल 2022 के खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें - ​IND vs AUS : रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने वो कर दिखाया जो 11 साल में नहीं हुआ

जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 30 मैच खेले हैं। कराची में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 96 रन बनाए थे, जो उनका सर्वोच्च स्कोर है।

ये भी पढ़ें - IND v AUS : टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करना चाहते हैं जडेजा, बताई ये वजह

उन्होंने 2009 से 2020 के बीच कुल 80 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान उनका औसत 42 रहा है।

उन्होंने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में शिरकत की थी जो दिसंबर-2020 में खत्म हुई। वह टूनार्मेंट में गॉल ग्लेडिएटर्स के लिए खेले थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement