पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बल्लेबाज अहमद शहजाद को आड़े हाथों लिया है। दरअसलत, काफी समय से टीम से टीम से बाहर चल रहे अहमद शहजाद ने कुछ दिनों पहले कहा था कि उनकी फिटनेस और योग्यता को देखते हुए वह अभी पाकिस्तान के लिए 12 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं। इस पर जावेद मियांदाद ने कहा है कि आप 12 साल क्या 20 साल भी क्रिकेट खेल सकते हैं, लेकिन आपको परफॉर्म करना होगा।
एक टीवी चैनल से बातजीत के दौरान मियांदाद ने कहा ''12 साल क्यों, मैं दावे से कह सकता हूं कि आप 20 साल खेल सकते हैं, लेकिन आपको परफॉर्म करना होगा। अगर आप रोज परफॉर्म कर रहे हैं तो कोई आपको नहीं निकाल सकता। खिलाड़ी तब ड्रॉप किए जाते हैं जब वे परफॉर्म नहीं करते।''
इस दौरान मियांदाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी भड़के। बोर्ड से सवाल करते हुए उन्होंने कहा ''मैं यह पूछना चाहता हूं कि पाकिस्तानी टीम में क्या कोई ऐसा खिलाड़ी है, जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत के किसी खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकता हो। हमारा कोई भी बल्लेबाज इनमें खेलने लायक नहीं है। हमारे पास गेंदबाज हैं लेकिन बल्लेबाज नहीं हैं।''
दुनियाभर में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस की बात करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया डेली बेसिस और वेजेस पर चलती है। जावेद मियांदाद ने कहा ''यह दुनिया डेली बेसिस और वेजेस पर चलती है। आज रन बनाओ... पैसे लो और जाओ। कल रन बनाओ और दोबारा पैसे लो। आप एक पेशेवर खिलाड़ी हैं। यदि आप काम नहीं करेंगे तो आपको किस चीज का पैसा मिलना चाहिए। यह पाकिस्तानी बोर्ड का काम है। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी खिलाड़ी क्रिकेट को हल्के में न ले।''
मियांदाद ने अंत में कहा, ''खिलाड़ियों को इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए। उनकी परफॉर्मेंस बोलनी चाहिए।''