Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विशाखापत्तनम वनडे से पहले नेट्स में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे जसप्रीत बुमराह

विशाखापत्तनम वनडे से पहले नेट्स में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे जसप्रीत बुमराह

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटी है। टीम इंडिया फिलहाल चेन्नई में है जहां उसे वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 15 दिसंबर को खेलना है।

Reported by: IANS
Updated : December 13, 2019 15:44 IST
IND V WI
Image Source : GETTY IMAGES विशाखापत्तनम वनडे से पहले नेट्स में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली। पीठ की चोट से जूझ रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विशाखापट्टनम में विंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच के अभ्यास सत्र में हिस्सा ले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा को गेंदबाजी कर अपनी चोट की जांच करेंगे। टीम प्रबंधन देखना चाहता है कि बुमराह की चोट किस हद तक ठीक हो गई है।

इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनस से कहा कि बुमराह नेट्स में कोहली और रोहित को गेंदबाजी करेंगे क्योंकि नितिन पटेल की ट्रेनिंग टीम को लगता है कि उनकी चोट ठीक हो चुकी है।

सूत्र ने कहा, "बुमराह विशाखापट्टनम में नेट्स में टीम के साथ जुड़ेंगे और वहां उनकी चोट की परख की जाएगी क्योंकि वह कोहली और रोहित जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करेंगे। आप इससे बेहतर परीक्षा नहीं दे सकते। आप जानते हैं कि टीम प्रबंधन चोट को लेकर काफी गंभीर है और इसलिए यह प्रक्रिया लाई गई है। नेट्स में यह दिलचस्प प्रतिस्पर्धा होगी।" भारत को जनवरी में श्रीलंका और आस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी हैं और टीम प्रबंधन इन दोनों टीमों के खिलाफ बुमराह को 100 प्रतिशत फिट चाहता है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement