टीम इंडिया साल 2020 का आगाज श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलकर करेगी। जिसके द्वारा कप्तान विराट कोहली की टीम इंडिया साल मिशन टी20 विश्वकप की तैयारी भी करेगी। इस सीरीज में सबसे ख़ास बात ये है कि पिछले काफी समय से चोट के चलते बाहर चल रहे टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर 'मेन इन ब्लू' की जर्सी में दिखाई देंगे।
ऐसे में सीरीज से पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में 'यॉर्कर किंग' के नाम से जाने वाले बुमराह ने एक राज से पर्दा उठाया है। सभी का यही मानना था कि बुमराह ने अपनी यॉर्कर गेंद में महारथ आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले लसिथ मलिंगा से हासिल की है।
जिसके बारे में साफ़ मना करते हुए बुमराह ने कहा, "सभी लोगों की यही लगता है कि उन्होंने ( मलिंगा ) मुझे यॉर्कर गेंद डालना सिखाया है जबकि ये सच नहीं है। उन्होंने मैदान में मुझे कुछ नहीं सिखाय। हाँ माइंडसेट के बारे में जरूर उनसे मैंने सीखा है कि किस तरह अलग-अलग स्थितियों में कैसे अपने प्लान को सफल बनाना होता है।"
जबकि अपने क्रिकेट गेम के बारे में बुमराह ने आगे बताया कि उन्होंने ज्यादातर खेल वीडियो और टेलीविजन पर देखकर सीखा है। बुमराह ने अपनी गेंदबाजी के बारे में कहा, "मैंने अपना पूरा क्रिकेट टी. वी. पर देखकर सीखा है। मैं अब भी मैं वीडियो देखता हूं, प्रतिक्रिया सुनता हूं, और फिर मैं अपने चाहे अनुसार प्लान तैयार करना पसंद करता हूं। मैं खुद विश्लेषण करने की कोशिश करता हूं। क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर आप अकेले होते हो। वहाँ कोई भी मेरी मदद नहीं कर सकता है तो मुझे खुद से तैयार होना पड़ता है।"
गौरतलब है कि लोअर बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बुमराह पिछले कई महीनो से क्रिकेट से दूर थे। इस बीच उन्हें सर्जरी के लिए इंग्लैंड भी जाना पड़ा था। जिसके बाद अब वो एक बार फिर अपनी कहर बरपाती यॉर्कर गेंदों से मैदान में बल्लेबाजों को धूल चटाने को तैयार हैं।
बता दें कि 42 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाले जसप्रीत बुमराह अपने नाम 51 विकेट कर चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया को अगर इस साल अक्टूबर माह में टी20 विश्वकप अपने नाम करना है तो इस गेंदबाज का फिट और फॉर्म में रहना बहुत जरुरी है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जिसके लिए बुमराह पूरी तरह से तैयार हैं।