Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जोफ्रा आर्चर ने जसप्रीत बुमराह और राशिद खान के साथ खुद को बताया टी20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

जोफ्रा आर्चर ने जसप्रीत बुमराह और राशिद खान के साथ खुद को बताया टी20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

जोफ्रा आर्चर ने वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट में खेल रहे गेंदबाजों में भारत के जसप्रीत बुमराह को टी20 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया।

Reported by: Bhasha
Published : March 27, 2019 15:55 IST
Jasprit Bumrah, Rashid Khan and I are the top 3 bowlers in T20 cricket: Rajasthan Royals' speedster
Image Source : TWITTER: @RAJASTHANROYALS Jasprit Bumrah, Rashid Khan and I are the top 3 bowlers in T20 cricket: Rajasthan Royals' speedster Jofra Archer  

नई दिल्ली। फ्रेंचाइजी आधारित लीग के महत्वपूर्ण खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर ने वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट में खेल रहे गेंदबाजों में भारत के जसप्रीत बुमराह को टी20 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया। बारबाडोस में जन्मा मध्यम गति का यह गेंदबाज जल्द ही इंग्लैंड की तरफ से खेलने की अर्हता हासिल कर लेगा क्योंकि उन्होंने इस देश में सात साल बिता दिये हैं। उन्होंने सबसे छोटे प्रारूप में चोटी के तीन गेंदबाजों में खुद को और अफगानिस्तान के राशिद खान को भी शामिल किया।

 
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे आर्चर ने पीटीआई से कहा,‘‘मुझे बुमराह काफी पसंद है। मैं इस सूची में एक स्पिनर को भी शामिल करना चाहूंगा और वह राशिद खान है। इस तरह से अभी मैं, बुमराह और राशिद टी20 क्रिकेट के तीन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।’’ 

अब तक 82 टी20 मैचों में 105 विकेट लेने वाले आर्चर का मानना है कि बुमराह के असामान्य एक्शन के कारण बल्लेबाज के लिये उन्हें समझना मुश्किल होता है। 

आर्चर ने कहा, ‘‘यहां तक कि अपने एक्शन के कारण वह वह बहुत अच्छी यार्कर करता है। बुमराह के पास धीमी गति की मारक गेंद है जिसमें उनका एक्शन अहम भूमिका निभाता है। उनका हाथ हर दिशा में जाता है और अचानक उनकी धीमी गति की गेंद आती है जिसे समझना मुश्किल होता है।’’ 

आईपीएल में आर्चर ने ‘पर्पल कैप’ को हासिल करना अपना लक्ष्य बनाया है। इसका मतलब है कि वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेना चाहते हैं। 

इस 23 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं अभी टीम को प्लेआफ में देखना चाहता हूं और फिर उसके बाद फाइनल्स के बारे में सोचेंगे। निजी तौर पर मैं पर्पल कैप हासिल करना चाहूंगा। मैं कुछ रन भी बनाना चाहता हूं क्योंकि पिछले साल मैंने ज्यादा रन नहीं बनाये थे। उम्मीद है कि इस बार मैं यह दिखाने में सफल रहूंगा कि मैं बल्लेबाजी में क्या कर सकता हूं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement