Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कैमरे से दूर रहकर की गई मेहनत के कारण सफलता मिली: जसप्रीत बुमराह

कैमरे से दूर रहकर की गई मेहनत के कारण सफलता मिली: जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल किए।

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 22, 2018 11:15 IST
भारतीय टीम
Image Source : GETTY IMAGES भारतीय टीम

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चोट के बाद अपनी शानदार वापसी और टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार पांच विकेट लेने के कारनामे का श्रेय कैमरे से दूर रहकर कड़ी मेहनत और फिटनेस को दिया। बुमराह ने 85 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 521 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन नौ विकेट पर 311 रन बनाकर हार के कगार पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया तो मेरा पहला स्पेल दस ओवर का था। मैं रणजी ट्रॉफी में हमेशा ज्यादा से ज्यादा ओवर करता रहा और जिससे मुझे मदद मिली। इसका मुझे आज भी फायदा मिला।’’ 

बुमराह ने कहा, ‘‘जब मैं चोटिल था तो मैंने अपनी फिटनेस और अभ्यास पर ध्यान दिया। मैं हमेशा अपने ट्रेनर के संपर्क में रहा ताकि वापसी करने पर मैं अच्छी स्थिति में रहूं। इन सभी से मुझे आज मदद मिली।’’ इस तेज गेंदबाज ने दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में पारी में पांच विकेट लिए। इससे भारत का सीरीज में 0-2 की हार से उबरकर वापसी का रास्ता साफ हो गया। बुमराह ने कहा, ‘‘आपको कुछ भी आसानी से नहीं मिलता। आपको इसके लिए काम करना होता है। हमने कड़ी मेहनत की। इस कड़ी मेहनत से आपको ऐसे दिनों में सफलता मिलती है। कैमरे से इतर हम जो कड़ी मेहनत करते हैं, ऐसे दिनों में उसका नतीजा देखने को मिलता है।’’ 

इंग्लैंड का स्कोर एक समय चार विकेट पर 62 रन था। इसके बाद जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने 169 रन की साझेदारी की। बुमराह ने कहा, ‘‘सीमित ओवरों में चीजें भिन्न होती है। वहां आप चतुराई से बल्लेबाज को छकाते हैं और यहां टेस्ट क्रिकेट में संयम और निरंतरता ही सब कुछ है। आज मेरा ध्यान इसी पर था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करने पर ध्यान देता हूं तथा अच्छी लेंथ से बल्लेबाज को चुनौती देता हूं। आखिर में यह दिन अच्छा रहा। मैं उसके (जो रूट) बल्ले का किनारा लेने में सफल रहा।’’ 

बुमराह ने कहा कि उन्होंने जो रूट और बटलर दोनों के साथ मुकाबले का पूरा लुत्फ उठाया और कहा कि ऐसी परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के लिये निरंतरता जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते रहे हैं, इसलिए मैंने उनके (बटलर) लिए नेट्स पर थोड़ी गेंदबाजी की थी लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। ये हमेशा रोमांचक मुकाबला होता है क्योंकि वो आक्रामक बल्लेबाज हैं। वो अपनी टीम के महत्वपूर्ण सदस्य भी हैं। अगर वो अच्छी शुरुआत करते हैं तो फिर रुकते नहीं हैं और मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail