Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नेहरा की वापसी पर टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने जताई खुशी

नेहरा की वापसी पर टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने जताई खुशी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आशीष नेहरा की टीम में वापसी को अच्छा बताते हुए कहा‘आशीष भाई काफी अनुभवी हैं और उनके साथ गेंदबाजी में मजा आता है।

Reported by: Bhasha
Updated : October 06, 2017 18:55 IST
ASHISH NEHRA WITH JASPRIT BUMRAH
ASHISH NEHRA WITH JASPRIT BUMRAH

रांची: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आशीष नेहरा की टीम में वापसी को अच्छा बताते हुए कहा‘आशीष भाई काफी अनुभवी हैं और उनके साथ गेंदबाजी में मजा आता है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और मेरे जैसे युवा गेंदबाजों के लिए उनके टिप्स काफी उपयोगी साबित होते हैं।’

टीम इंडिया को कल रांची में 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है, उससे पहले बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात की है। बुमराह ने कहा, ‘लगातार क्रिकेट के बीच तेज गेंदबाजों के लिए फिटनेस बनाए रखना कितना मुश्किल है। आजकल इतना क्रिकेट हो रहा है कि हर खिलाड़ी के लिए फिटनेस जरूरी है। हम सभी इस पर काफी मेहनत कर रहे हैं।’

बुमराह ने मैच के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम मनोवैज्ञानिक दबाव जैसी चीजों के बारे में सोचने की बजाय मैच के लिए अपनी तैयारियों और रणनीतियों पर फोकस कर रहे हैं। हमें अपने बेसिक्स पर ध्यान रखना है और नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए खेलना ही सबसे बड़ी प्रेरणा है। प्रारूप चाहे जो भी हो, देश के लिए खेलना गर्व की बात है। भुवनेश्वर कुमार के साथ तेज गेंदबाजी करने के अनुभव के बारे में बुमराह ने बताया कि हम एक दूसरे से लगातार सीखते रहते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement