नई दिल्ली: अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया में अपना लोहा मनवा चुके जसप्रीत बुमराह के एक हमशक्ल की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बुमराह का ये हमशक्ल भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में दिखा है।
दरअसल पाकिस्तान में हाल में आयोजित टी-20 सीरीज में एक पाकिस्तानी फैन जब स्टेडियम आया तो लोग उसके साथ फोटो क्लिक करने लगे। इससे वह खुद भी हैरान हो गया। वह लड़का बिलकुल बुमराह जैसा दिखता है। फैंस ने ट्विटर पर बुमराह के हमशक्ल के साथ फोटो शेयर किया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
उबैद नामक एक ट्विटर यूजर ने फोटो डाला है, जिसमें एक लड़का जसप्रीत बुमराह की तरह दिख रहा है। यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि थैंक्यू जसप्रीत बुमराह, पाकिस्तान आकर पाकिस्तान और वर्ल्ड XI का मैच देखने के लिए। आप हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करते हैं।