वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से तेज गेंदबाजों की दुनिया में अपना नाम बनाया है। उनकी सटीक लाइन एंड लेंथ गेंदबाजी और खतरनाक यॉर्कर गेंदों से पूरी दुनिया भर के बल्लेबाज उनका सामना करने से कतराते हैं। हलांकि वर्ल्ड क्रिकेट में यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह ने अपनी जगह श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को ‘यॉर्कर करने में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ बताया है।
श्रीलंका के इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक इस गेंद पर अपनी महारत का इस्तेमाल किया। बुमराह की इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स ने उनके हवाले से ट्वीट में कहा, ‘‘मलिंगा दुनिया में यॉर्कर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और उन्होंने इतने लंबे समय तक इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया।’’
आधुनिक क्रिकेट में यॉर्कर फेंकने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले 26 साल के इस भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि अभी उन्हें अंदाजा नहीं है कि कोविड-19 महामारी के कारण ब्रेक के बाद जब वह पूर्ण ट्रेनिंग में वापसी करेंगे तो उनके शरीर पर कैसा असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हफ्ते में लगभग छह दिन ट्रेनिंग कर रहा हूं लेकिन मैंने लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है। इसलिए मुझे नहीं पता कि जब मैं ब्रेक के बाद पहली बार गेंदबाजी करूंगा तो शरीर पर इसका कैसा असर पड़ेगा।’’
ये भी पढ़े : भारतीय तेज गेंदबाजी में क्रांति लाने वाले खिलाड़ी का लक्ष्मण ने किया खुलासा
बता दें कि कोरोना महामारी का खतरा आईसीसी टी20 विश्वकप के उपर भी मंडरा रहा है। जिसके चलते आईसीसी ने टी20 के भविष्य को लेकर कोई भी फैसला लेने के लिए 10 जून तक का समय माँगा है। जबकि कई क्रिकेट पंडित और दिग्गजों का कहना है कि 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले इस इस विश्वकप को रद्द या स्थगित करके दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमीयर लीग कराई जानी चाहिए। जिसके लिए बीसीसीआई भी 29 मार्च से स्थगित हुए आईपीएल को सितंबर से नवंबर के बीच कराने पर विचार कर रहा है। हलांकि इन सबके बीच सबसे पहले हमे जुलाई माह में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज देखने को मिल सकती है। जिसमें सिर्फ ब्रिटेन की सरकार के जवाब का इंतज़ार है जबकि दोनों क्रिकेट बोर्ड ने इस पर हामी भर दी है।