Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v SL: बुमराह ने रचा इतिहास, चहल-अश्विन को पछाड़ अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

IND v SL: बुमराह ने रचा इतिहास, चहल-अश्विन को पछाड़ अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ दानुष्का गुणाथिलाका को आउट करते ही टी-20 में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : January 10, 2020 21:31 IST
jasprit bumrah, r ashwin, yuzvendra chahal, jasprit bumrah 53 wickets, india vs sri lanka 3rd t20i,
Image Source : BCCI.TV jasprit bumrah

भारत और श्रीलंका के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेले जा रहे तीसरे T20I मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है। जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने युजवेंद्र चहल और आर अश्विन को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की।

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20I मैच में दनुष्का गुणाथिलका को आउट करते ही बुमराह ने भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह के नाम अब 45 T20 इंटरनेशनल मैचों में 53 विकेट दर्ज हो गए हैं।

इससे पहले युजवेंद्र चहल और आर अश्विन T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर थे। चहल और अश्विन दोनों के नाम T20I में 52-52 विकेट दर्ज हैं।

बता दें, बुमराह चोट से वापसी करने हुए लगभग 11 महीने बाद T20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी T20 मैच 27 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो श्रीलंका लसिथ मलिंगा 106 विकेट के साथ टॉप पर हैं। वह दुनिया के इकलौते गेंदबाज है जिसने T20I में 100 विकेट का आंकड़ा पार किया है। इस मामलें में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी दूसरे स्थान पर हैं। अफरीदी ने 99 मैचों में 98 विकेट अपने नाम किए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement