भारत और श्रीलंका के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेले जा रहे तीसरे T20I मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है। जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने युजवेंद्र चहल और आर अश्विन को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20I मैच में दनुष्का गुणाथिलका को आउट करते ही बुमराह ने भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह के नाम अब 45 T20 इंटरनेशनल मैचों में 53 विकेट दर्ज हो गए हैं।
इससे पहले युजवेंद्र चहल और आर अश्विन T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर थे। चहल और अश्विन दोनों के नाम T20I में 52-52 विकेट दर्ज हैं।
बता दें, बुमराह चोट से वापसी करने हुए लगभग 11 महीने बाद T20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी T20 मैच 27 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो श्रीलंका लसिथ मलिंगा 106 विकेट के साथ टॉप पर हैं। वह दुनिया के इकलौते गेंदबाज है जिसने T20I में 100 विकेट का आंकड़ा पार किया है। इस मामलें में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी दूसरे स्थान पर हैं। अफरीदी ने 99 मैचों में 98 विकेट अपने नाम किए हैं।