इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेसन रॉय के रुप में अपना पहला विकेट गंवाया। जेसन 55 रन के निजी स्कोर पर रोहित के हाथों रनआउट हुए। हालांकि इससे पहले जेसन ने साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टों के साथ मिलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दरअसल, 16वें में जैसे ही इंग्लैंड ने 100 रन का आंकड़ा पार किया, वैसे ही जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो सबसे सफल इंग्लिश जोड़ी बन गई। जेसन और बेयरस्टों के बीच 47 पारियों में ये 13वीं शतकीय साझेदारी थी और इसी के साथ दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई।
इससे पहले इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड जो रूट और इयोन मोर्गन के नाम था। दोनों के बीच 75 पारियों में 12 बार शतकीय साझेदारी हुई है। इस मामलें में तीसरें नंबर पर जेसन रॉय और जो रूट हैं जिनके बीच 7 बार कुल 100 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी हुई है।