Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Eng vs WI : कप्तान जेसन होल्डर को है उम्मीद आखिरी टेस्ट मैच में वापसी करेंगे शाई होप

Eng vs WI : कप्तान जेसन होल्डर को है उम्मीद आखिरी टेस्ट मैच में वापसी करेंगे शाई होप

होप इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के चार पारियों में अबतक सिर्फ 57 रन ही बना पाए हैं। वहीं तीन साल पहले इंग्लैंड दौरे पर होप ने दो शतकीय पारी खेली थी, जबकि मौजूदा सीरीज में उनका औसत 25 से भी कम है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : July 24, 2020 12:50 IST
Jason Holder, Shai Hope, Phil Simmons, John Campbell, England vs West Indies Test series, Old Traffo
Image Source : GETTY Shai Hope

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज शाई होप इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं। होप की इस असफलता पर टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि वे इस बल्लेबाज साथ हैं और उन्हें उम्मीद है सीरीज के आखिरी मुकाबले में वह जरूर वापसी करेंगे।

होप इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के चार पारियों में अबतक सिर्फ 57 रन ही बना पाए हैं। वहीं तीन साल पहले इंग्लैंड दौरे पर होप ने दो शतकीय पारी खेली थी, जबकि मौजूदा सीरीज में उनका औसत 25 से भी कम है।

वहीं दूसरी तरफ कप्तान होल्डर का मानना है कि होप इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल टेस्ट में वापसी करेंगे। 

होप को लेकर कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, ''टीम में सभी खिलाड़ियों का मेरा पूरा समर्थन है। वे जानते हैं कि मैं उन्हें लेकर कैसा महसूस करता हूं। टीम के कुछ खिलाड़ी इस सीरीज में रन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा होता है लेकिन मेरा फिर भी उनका पूरा समर्थन रहेगा। सबको पता है कि शाई होप के अंदर किनती क्षमता है और वह टीम के लिए क्या कुछ कर सकता है।'' 

उन्होंने कहा, ''हम होप की क्षमता को जानते हैं। हम जानते हैं वह कर सकता है। मुझे पूरा भरोसा है कि होप आखिरी टेस्ट मैच में रन बनाएंगे। उन्हें बस एक अच्छी शुरुआत की जरुरत है। एक बार उन्हें सही शुरुआत मिल जाए तो वह फॉर्म में वापस आ जाएंगे।''

वहीं इससे पहले टीम के कोच फिल सिमंस ने शाई होप और जॉन कॉम्बेल के बल्लेबाजी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। वहीं तीन टेस्ट मैचों सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुका है और दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के पास नकरुमा बोनेर के रूप में सिर्फ एक ही बल्लेबाज हैं जिसे वह आखिरी टेस्ट में आजमा सकता है।

वहीं टीम गेंदबाजी में कप्तान जेसन होल्डर रकीम कार्नबल को भी वह आखिरी टेस्ट मुकाबले में मौका दे सकते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement