Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्वालीफाई कर नहीं पाए और देख रहे हैं 2019 वर्ल्ड कप जीतने के सपने

क्वालीफाई कर नहीं पाए और देख रहे हैं 2019 वर्ल्ड कप जीतने के सपने

वेस्टइंडीज आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में पहला मैच छह मार्च को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 28, 2018 12:55 IST
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज

बारबाडोस: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने प्रशंसकों के समर्थन का आग्रह किया है, क्योंकि उनकी टीम 2019 विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में पहला मैच छह मार्च को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी। 

होल्डर ने कहा, "सभी खिलाड़ी प्रेरित हैं और हम जानते हैं कि यह एक बाजी है। मैं इसे एक अवसर के रूप में देख रहा हूं, जिसके जरिए हमें अगले साल होने वाले विश्व कप में प्रवेश मिल सकता है।"

कप्तान होल्डर ने कहा, "वनडे एक ऐसा प्रारूप है, जिसमें हमारी टीम थोड़ी कमजोर है और इसमें कोई शक नहीं है कि हम इसमें अनियमित रहे हैं। निश्चित तौर पर यह एक ऐसी चीज है, जिसे संबोधित करने की जरूरत है और मुझे लगता है कि हमें इसमें अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है।"

होल्डर ने कहा, "मुझे लगता है कि हर कोई विश्व कप में हिस्सा लेने की महत्ता को जानता है। हमने निश्चित तौर पर दो बार विश्व कप जीता है और मुझे लगता है कि हम तीसरी बार विश्व कप जीतने की योजनाओं को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं।"

वेस्टइंडीज ने इससे पहले, 1975 और 1979 में लगातार दो बार आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement