Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नीलामी में नहीं लगी परवेज रसूल पर बोली लेकिन ये युवा क्रिकेटर बनेगा आईपीएल में खेलने वाला दूसरा कश्मीरी

नीलामी में नहीं लगी परवेज रसूल पर बोली लेकिन ये युवा क्रिकेटर बनेगा आईपीएल में खेलने वाला दूसरा कश्मीरी

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा,‘‘बधाई और टूर्नामेंट के लिये शुभकामनायें। तुम्हें खेलते हुए देखने के लिये उत्सुक हूं। ’’

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : January 29, 2018 13:29 IST
परवेज रसूल
परवेज रसूल

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर परवेज रसूल और मध्यम गति के गेंदबाज उमर नजीर आईपीएल नीलामी में नहीं बिक सके जबकि बल्लेबाज मंजूर डार को पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में प्रवेश मिला, जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख रूपये में खरीदा। 

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा,‘‘बधाई और टूर्नामेंट के लिये शुभकामनायें। तुम्हें खेलते हुए देखने के लिये उत्सुक हूं। ’’

 
इस तरह वह कश्मीर से आईपीएल में शामिल किये जाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं जबकि नीलामी के दौरा रसूल के लिये एक भी बोली नहीं लगी। कश्मीर के अन्य खिलाड़ी तेज गेंदबाज उमर नजीर को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा। 

जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम में मंजूर को सिक्सर किंग भी कहा जाता है क्योंकि 100-100 मीटर तक लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं। हाल ही में हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में मंजूर को प्रदर्शन अच्छा रहा था। जिसका फायदा उन्हें आईपीएल नीलामी में भी मिला। उन्होंने 14 जनवरी को पंजाब के खिलाफ 33 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 23 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement