Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईसीसी की आचार संहिता उल्लंघन मामले में जैमिसन पर लगा जुर्माना

आईसीसी की आचार संहिता उल्लंघन मामले में जैमिसन पर लगा जुर्माना

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगा है।

Reported by: IANS
Published : March 24, 2021 18:56 IST
Jamieson fined for ICC Code of Conduct violation
Image Source : GETTY IMAGES Jamieson fined for ICC Code of Conduct violation

दुबई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगा है।

विराट कोहली की इस हरकत को इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बताया 'अपमानजनक'

आईसीसी ने एक बयान में बताया कि जैमिसन को मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, IPL 2021 का पहला हाफ खेलना तय नहीं

जैमिसन पर जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक दिया गया है। बांग्लादेश की पारी के 15वें ओवर के दौरान जैमिसन ने टीवी अंपायर के फैसले के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया था।

आईसीसी की बैठक में होगी ‘अंपायर्स कॉल’ पर चर्चा

जैमिसन ने अपने ऊपर लगे आरोप और जुर्माने को स्वीकार किया जिसके बाद इस मामले में आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। उन पर जुर्माना मैच रेफरी जेफ क्रोव ने लगाया था।

जैमिसन पर यह आरोप मैदानी अंपायर क्रिस गफाने और क्रिस ब्राउन तथा तीसरे अंपायर वाइने नाइट और चौथे अंपायर एश मेहरोत्रा ने लगाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement