Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जेम्स एंडरसन ने अगर मेरा रिकॉर्ड तोड़ा, तो उन्हें कोई पीछे नहीं छोड़ पाएगा: ग्लेन मैक्ग्रा

जेम्स एंडरसन ने अगर मेरा रिकॉर्ड तोड़ा, तो उन्हें कोई पीछे नहीं छोड़ पाएगा: ग्लेन मैक्ग्रा

जेम्स एंडरसन के पास भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 27, 2018 18:04 IST
James Anderson- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES James Anderson

टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा का मानना है कि अगर जेम्स एंडरसन ने विकेटों के मामले उन्हें पछाड़ दिया तो इसके बाद इंग्लिश तेज गेंदबाज को कोई भी पीछे नहीं छोड़ सकेगा। मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट मैचों में कुल 563 विकेट लिए हैं। एंडरसन को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से आगे निकलने के लिए सिर्फ सात विकेटों की दरकरार है, उन्होंने अबतक कुल 141 मैच खेले हैं। मैक्ग्रा ने कहा, "मैं एंडरसन का बहुत सम्मान करता हूं। उन्हें शुभकामनाएं। मुझसे आगे निकलने के बाद उन्हें कोई तेज गेंदबाज नहीं पछाड़ सकता। रिकॉर्ड अच्छे होते हैं और मैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनकर गर्व महसूस करता हूं लेकिन हर रिकॉर्ड टूटने के लिए बनता है। अगर एंडरसन मुझसे आगे निकल जाते हैं तो मुझे उन पर भी गर्व होगा। गेंदबाज के रूप में आपको एकजुट रहना होता है चाहे आप किसी भी देश के हों।"

उन्होंने माना कि टेस्ट मैचों की कमी के कारण आने वाले समय में किसी भी गेंदबाज के लिए एंडरसन को पछाड़ना नामुमकिन होगा। मैक्ग्रा ने कहा, "एंडरसन के मुझसे आगे निकलने के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कुल कितने विकेट लेते हैं। आज के समय जितनी टी-20 क्रिकेट हो रही है उससे मुझे ये नहीं लगता कि कोई भी तेज गेंदबाज उन्हें पीछे छोड़ पाएगा।"

एंडरसन के पास यहां भारत के खिलाफ होने वाले चौथे मैच में मैक्ग्रा से आगे निकलने का मौका होगा। आपको बता दें कि मौजूदा सीरीज में एंडरसन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि सीरीज से पहले विराट कोहली और एंडरसन के बीच कड़ी टक्कर की बात की जा रही थी। लेकिन अब तक सीरीज में एक बार भी कोहली को एंडरसन अपना शिकार नहीं बना सके हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement