Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 600 टेस्ट विकेट के करीब पहुंचे जेम्स एंडरसन तो डॉम बेस ने दिया ये बड़ा बयान

600 टेस्ट विकेट के करीब पहुंचे जेम्स एंडरसन तो डॉम बेस ने दिया ये बड़ा बयान

एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उनसे अधिक विकेट संन्यास ले चुके तीन स्पिनरों मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) ने हासिल किये हैं।

Reported by: Bhasha
Published : August 24, 2020 13:24 IST
James Anderson
Image Source : GETTY IMAGES James Anderson

साउथम्पटन| इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर डॉम बेस ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे करने से दो कदम दूर दिग्गज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सर्वकालिक महान गेंदबाज हैं। उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह इस आंकड़े को छू लेंगे। एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उनसे अधिक विकेट संन्यास ले चुके तीन स्पिनरों मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) ने हासिल किये हैं। इस 38 साल के तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 56 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे उनके टेस्ट विकेटों की संख्या 598 तक पहुंच गयी। उन्होंने करियर में 29वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए।

उनकी शानदार गेंदबाजी से मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी 273 रन पर सिमट गयी और इंग्लैंड से 310 रन से पीछे रह गई जिसके बाद मेजबान टीम के कप्तान जो रूट ने उन्हें फॉलोआन दिया। प्रेस एसोसिएशन के मुताबिक बेस ने कहा, ‘‘ वह सर्वकालिक महान गेंदबाज है। वह गेंदबाजी के सर्वकालिक महान और इंग्लैंड के महानतम गेंदबाज हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने, डोम सिबले, ओली पोप और जॉक क्राउली ने बचपन से उन्हें खेलते हुए देखते हुए देखा है। क्षेत्ररक्षण करते हुए उन्हें देखना अभूतपूर्व है । वह लगातार बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं जिससे गेंद बल्ले का किनारा लेती है, कई बार बल्लेबाजों के पिंडली से टकराती है।’’

एंडरसन ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2003 में पदार्पण किया था तब बेस महज छह साल के थे। उन्होंने कहा, ‘‘किसी इंसान के लिए यह आश्चर्यजनक बात है लेकिन मुझे लगता है कि जब जिमी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह टीम के लिए होता है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement