Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र 8 विकेट दूर हैं जेम्स एंडरसन

IND vs ENG : अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र 8 विकेट दूर हैं जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन के टेस्ट करियर में 611 विकेट हो गए हैं और अब वह भारत में ही टीम इंडिया के महानतम टेस्ट गेंदबाज अनिल कुंबले के 619 विकटों के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं। 

Reported by: IANS
Published : February 09, 2021 20:05 IST
James Anderson is just 8 wickets away from breaking Anil Kumble's record
Image Source : BCCI James Anderson is just 8 wickets away from breaking Anil Kumble's record

चेन्नई। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने के साथ ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के टेस्ट करियर में 611 विकेट हो गए हैं और अब वह भारत में ही टीम इंडिया के महानतम टेस्ट गेंदबाज अनिल कुंबले के 619 विकटों के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं। एंडरसन ने पहले मैच की दूसरी पारी में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के विकेट लिए और इंग्लैंड की सबसे बड़ी टेस्ट जीत में से एक की पटकथा लिखी।

ये भी पढ़ें - Australian Open 2021 : नडाल और बार्टी सीधे सेटों में जीते, सोफिया केनिन भी आगे बढ़ी

इंग्लैंड ने भारत को पहले मैच में 227 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अभी इस सीरीज में तीन टेस्ट और खेलने जाने हैं। ऐसे में इसकी पूरी सम्भावना है कि कुम्बले का रिकार्ड तोड़कर एंडरसन टेस्ट इतिहास के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएं।

ये भी पढ़ें - वसीम जाफर ने दिया उत्तराखंड के कोच पद से इस्तीफा, बताई ये वजह

एंडरसन के 158 मैचों में 611 विकेट हैं और वह टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चौथे स्थान पर हैं जबकि कुंबले ने 132 मैचों में 619 विकेट लिए हैं। इस सूची में पहले स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं जिनके नाम 133 मैचों में 800 विकेट हैं और दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न हैं जिन्होंने 145 मैचों में 708 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें - VIDEO : विकेट हिली, बेल्स गिरी लेकिन फिर भी नॉट आउट रहा ये भारतीय बल्लेबाज, जानें क्या है माजरा

भारत और इंग्लैंड के बीच 13 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें अहमदाबाद के रवाना होंगी जहां उनके बीच सरदार पटेल स्टेडियम में तीसरा और चौथा टेस्ट मैच होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement