इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला साउथैंपटन में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अजहर अली का विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन से पहले टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) के नाम है।
वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की बात करें इस सूची में एंडरसन के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा आते हैं जिन्होंने 563 विकेट लिए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के वॉल्श हैं जिन्होंने 519 विकेट झटके हैं। इस सूची में इंग्लैंड के और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी है जो अभी तक 514 विकेट झटक चुके हैं।
बात मैच की करें तो इस मैच में मेजबानों ने पाकिस्तान पर अपना शिकंजा कसा हुआ है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जैक क्रॉल (267) के लाजवाब दोहरे शतक और जोस बटलर (152) के शतक के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 538 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने धाकड़ गेंदबाजी कर इंग्लैंड की पहली पारी 273 रनों पर समेट कर उन्हें फॉनोआन दिया। फॉनोआन खेलते हुए पाकिस्तान ने 62 ओवर में 3 विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड अब जीत से मात्र 7 विकेट दूर है।