Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs IND: चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

ENG vs IND: चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में की दूसरी पारी में पुजारा ने 91 रन जरूर बनाए, लेकिन लंदन में जारी चौथे टेस्ट में वह मात्र 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 02, 2021 18:34 IST
James Anderson becomes bowler with most dismissals in Test cricket for Cheteshwar Pujara ENG vs IND
Image Source : GETTY IMAGES James Anderson becomes bowler with most dismissals in Test cricket for Cheteshwar Pujara ENG vs IND 4th Test

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के 'दीवार' कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा इन दिनों अपनी फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में की दूसरी पारी में उन्होंने 91 रन जरूर बनाए, लेकिन लंदन में जारी चौथे टेस्ट में वह मात्र 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। पुजारा को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले और कोई नहीं बल्कि मेजबान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन थे।

एंडरसन ने पुजारा को यह टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड 11वीं बार आउट किया है। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पुजारा को आउट करने वाले गेंदबाज:

11 : जेम्स एंडरसन*

10: नाथन लियोन
7: पैट कमिंस

बता दें, इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों ने दो-दो बदलाव किए हैं। भारत ने मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की जगह शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को जगह दी है, वहीं इंग्लैंड की टीम में क्रिस वोक्स के साथ ओली पोप की वापसी हुई है।

भारत की शुरुआत इस टेस्ट में भी अच्छी नहीं रही। पहले सेशन में भारत ने 54 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। पुजारा के अलावा रोहित 11 और राहुल 17 रन बनाकर आउट हुए। 

नंबर 5 पर भारत के लिए इस मैच में जडेजा बल्लेबाजी करने आए हैं और वह कप्तान विराट कोहली के साथ क्रीज पर मौजूद हैं।

इस मुकाबल के लिए दोनो टीमें इस प्रकार है:

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्‍स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जोए रुट (कप्तान), ओली पोप, मोइन अली (उपकप्तान), जॉनी बेयरस्टो, क्रैग ओवरटोन, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement