भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मेजबान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में 35000 गेंद डालने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें डालने की सूची में वह मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले और शेन वॉर्न के बाद चौथे स्थान पर है।
खबर लिखे जाने तक जेम्स एंडरसन ने 35007 गेंदें डाल ली है, वहीं मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर के दौरान सबसे अदिक 44,039 गेंदें फेंकी थी, वहीं भारत के अनिल कुंबले ने 40,850 और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने 40,705 गेंदें डाली थी।
बात मुकाबले की करें तो मेजबान टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। उनका यह फैसला अभी तक सही साबित होता हुआ नहीं दिख रहा है। खबर लिखे जाने तक भारत ने बिना विकेट खोए 102 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोहित 77 और राहुल 16 रन बनाकर मौजूद हैं।
इंग्लैंड ने इस मुकाबले में तीन बदलाव किए हैं। प्लेइंग इलेवन में मोइन अली, हसीब हमीद और मार्क वुड को जगह मिली है, वहीं भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में इशांत शर्मा की एंट्री हुई है।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (सी), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (डब्ल्यू), मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
इंडिया (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(C), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत(WK), रविंद्र जडेजा, मुहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज