Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. OMG! नेहरा ने कहा ये अकेला खिलाड़ी था सचिन, ज़हीर के बराबर

OMG! नेहरा ने कहा ये अकेला खिलाड़ी था सचिन, ज़हीर के बराबर

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि वर्ल्ड क्रिकेट में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मिश्रण है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 11, 2017 17:16 IST
ashish nehra
ashish nehra

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि वर्ल्ड क्रिकेट में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मिश्रण है। इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो क्रिकेट की बात में नेहरा ने बताया कि वो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस के बहुत बड़े फैन हैं। नेहरा ने कैलिस की तारीफ करते हुए कहा ''वो बहुत ही शांत खिलाड़ी थे उनकी उपल्बधियों का कभी उतना सराहा नहीं गया। जैक कैलिस 36-37 साल की उम्र में चाहे RCB के लिए खेलें या फिर टेस्ट मैच में भी दिन में 13-14 ओवर डालते थे। अगर मैं दो फास्ट बॉलर खिलाऊंगा तो मेरे तीसरे तेज गेंदबाज जैक कैलिस पक्के हैं। उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 300 विकेट लिए हैं तो वो जहीर खान और सचिन तेंदुलकर का कॉम्बिनेशन एक में हैं।''

आपको बता दें जैक कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों में 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट में उनके नाम 292 विकेट भी दर्ज हैं। जबकि वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 328 वनडे मैचों में 44.36 की औसत से 11579 रन बनाए हैं और इतने ही मैचों में 273 विकेट हासिल किए हैं।

नेहरा को ज्यादा टेस्ट मैच न खेल पाने का सबसे ज्यादा दुख

नेहरा को इस बात का भी काफी दुख है कि वो अपने 18 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए। नेहरा ने 17 टेस्ट मैचों में 44 विकेट लिए हैं। नेहरा ने कहा ''चोट की वजह से मेरे टेस्ट मैच बहुत मिस हुए। मैंने सिर्फ 17-18 टेस्ट मैच खेले। आखिरी टेस्ट 2004 में 24-25 साल की उम्र में खेला था। इस चीज का पछतावा है लेकिन मैं हर चीज से सीखता रहता हूं।''

वीडियो देखें:

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail