Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs England, Live Streaming Cricket, 2nd Test Day 4: देखें भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन और लाइव कवरेज at Sony Six, Sony Ten 3HD

India vs England, Live Streaming Cricket, 2nd Test Day 4: देखें भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन और लाइव कवरेज at Sony Six, Sony Ten 3HD

India vs England, Live Streaming Cricket, 2nd Test: Get IND vs ENG 2nd Test Match (भारत बनाम इंग्लैंड) Day 4, Cricket Score Live Updates Online at India TV Sports Hindi and Live Coverage (लाइव कवरेज) at Sony Six, Sony Ten 3 and Sony Ten 3 HD

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 12, 2018 23:06 IST
भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम इंग्लैंड

लंदन। स्टुअर्ट ब्राड की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ही भारत को पारी और 159 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इससे पहले भारत के पहली पारी में 107 रन के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 88.1 ओवर में सात विकेट पर 396 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 289 रन की बढ़त हासिल की। 

इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत छह विकेट पर 357 रन से की। इंग्लैंड की टीम ने सुबह के सत्र में तेजी से रन जुटाने की कोशिश की लेकिन मोहम्मद शमी (96 रन पर तीन विकेट) ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। शमी ने क्रिस वोक्स (नाबाद 137) और सैम कुरेन (40) को कई बार छकाया लेकिन विकेट हासिल करने में नाकाम रहे। 

बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी हो रही थी लेकिन हल्की बारिश शुरू होने पर कुरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कोशिश की। उन्होंने कुछ अच्छे शाट मारे लेकिन हार्दिक पंड्या (66 रन पर तीन विकेट) ही गेंद पर थर्ड मैन पर लपके गए जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पारी घोषित कर दी। 

दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत खराब रही। जेम्स एंडरसन ने मुरली विजय को पारी के तीसरे ओवर में विकेटकीपर जानी बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर लार्ड्स पर अपना 100वां टेस्ट विकेट हासिल किया। 

विजय किसी टेस्ट की दोनों पारियों में खाता खोलने में नाकाम रहने वाले भारत के छठे सलामी बल्लेबाज बने। वह 2018 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में विदेशी सरजमीं पर 10 पारियों में केवल 128 रन बना पाए हैं। चार ओवर बार एंडरसन ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (10) को भी LBW किया। 

कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे क्योंकि पीठ में जकड़न के कारण सुबह वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। 
बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी लेना पड़ा। लगभग डेढ़ घंटे के विलंब के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो वोक्स, एंडरसन और ब्राड ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। 

अजिंक्य रहाणे (13) पांच रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब वोक्स की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेने के बाद पैड से टकराकर स्लिप की ओर उछली लेकिन फील्डर के हाथों तक नहीं पहुंची। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इसके बाद गेंद ब्राड को थमाई और उनके नये स्पैल के दूसरे ओवर में ही रहाणे बाहर की ओर मूव होती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में तीसरी स्लिप में कीटोन जेनिंग्स को आसान कैच दे बैठे। 

कोहली (17) ने ब्राड पर चौका जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने पुजारा को लगातार परेशान करने के बाद अंतत: उन्हें बोल्ड कर दिया जिससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 50 रन हो गया। पुजारा ने 17 रन बनाए। 

ब्राड ने चाय के ब्रेक से कुछ देर पहले उछाल लेती गेंद पर कोहली को शार्ट लेग पर ओलिवर पोप के हाथों कैच कराया। कोहली ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन रीप्ले में दिखा की गेंद उनके ग्लव्स को छूने के बाद पोप की ओर उछली थी। ब्राड ने अगली गेंद पर दिनेश कार्तिक को भी LBW किया। कार्तिक ने भी डीआरएस लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया जिससे भारत का स्कोर छह विकेट पर 61 रन हो गया। कार्तिक के जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए अश्विन ने अच्छी तरह से पारी को संभाला लेकिन एक छोर से विकेट गिरते रहे। हालांकि हार्दिक पंड्या और अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन पंड्या भी भारत को पारी की हार से बचा नहीं पाए। 

पंड्या 26 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने। पंड्या के जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए कुलदीप यादव 7 गेंदें खेल पाए और बिना कोई रन बनाए जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। कुलदीप के बाद मोहम्मद शमी भी एक भी रन नहीं जोड़ पाए और 3 गेंदें खेलकर जेम्स एंडरसन का चौथा शिकार बने। ईशांत शर्मा 2 रन बनाकर भारत का आखिरी शिकार बने। अश्विन 33 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी के साथ भारत विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार पारी से हारा है। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 23 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी 44 रन देकर 4 विकेट झटके। दो विकेट क्रिस वोक्स को मिले।

कब खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 9 अगस्त, 2018 से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।

कितने बजे से शुरू होगा बारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल?
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से शुरू होगा।

किस चैनल पर देख सकते हैं भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल आप Sony Six, Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर देख सकते हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्या करें?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv पर देख सकते हैं। इसके अलावा इंडिया टीवी हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement