Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली ने खोला राज़, तेंदुलकर की ये बात बैठ गई दिमाग़ में

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली ने खोला राज़, तेंदुलकर की ये बात बैठ गई दिमाग़ में

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने आज यहां कहा कि जब मैंने 6000 रन का आंकड़ा पार किया तब सचिन ने मुझे शुभकामनाएं देने के अलावा कुछ ऐसा कहा कि जो मेरे दिमाग में बैठ गया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : October 11, 2017 16:40 IST
Sachin, Mithali
Sachin, Mithali

नयी दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने आज यहां कहा कि जब मैंने 6000 रन का आंकड़ा पार किया तब सचिन ने मुझे शुभकामनाएं देने के अलावा कुछ ऐसा कहा कि जो मेरे दिमाग में बैठ गया। उन्होंने कहा कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें अगले विश्व कप में भी देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये कहा है जिसके बाद उन्होंने आगे खेलना जारी रखने का फैसला किया। 

इंटरनेशनल डे ऑफ गर्ल चाइल्ड के मौके पर एक कार्यक्रम में पहुंची मिताली ने कहा कि सचिन ने मुझे कहा कि अभी रूकना नहीं है। अगर तुम्हें लगता है कि आने वाले कुछ वर्षों में तुम प्रदर्शन कर सकती हो तो खेलना जारी रखो। इंग्लैंड वि कप के बाद से वापस आने के बाद मैं 2021 वि कप के बारे में सोच रही थीं जो सचिन ने मुझे कहा था। 

भारतीय कप्तान ने कहा, विश्व कप के फाइनल मैच से पहले मैं सचिन के पास गयी और मैंने उन्हें टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिये कहा तो वह तुरंत तैयार हो गये और टीम को प्रेरित किया। मिताली ने कहा, सचिन ने कई बार मुझे प्रेरणा दी है, उन्होंने कुछ साल पहले मुझे एक बल्ला दिया था जो मेरे लिये काफी भाग्यशाली था। मुझे याद है उससे मैंने बहुत सारे रन बनाये। वो बल्ला अब भी मेरे पास है । अब मैं आश्वस्त हूं कि सचिन मुझे और भी बल्ले देंगे। 

इस मौके पर मौजूद तेंदुलकर ने मजाकिया अंदाज में कहा, मैं नहीं चाहता हूं की आप अभी खेलना छोड़े इसलिये मैं बल्ला लेकर आया हूं। 2021 ज्यादा दूर नहीं है। 

आईपीएल की तर्ज पर महिला क्रिकेट लीग के बारे में पूछे जाने पर मिताली ने कहा कि इसमें अभी थोड़ा समय लगेगा क्योंकि हमारे पास खिलाड़ियों का पूल नहीं है। 
मिताली ने कहा, महिलाओं के लिये आईपीएल की तरह लीग शुरु करना बहुत अच्छी बात होगी लेकिन मुझे लगता है कि इसमें दो-तीन साल और लगेंगे क्योंकि हमारे यहां घरेलू स्तर पर ऐसी लीग के लिये खिलाड़ियों का पूल नहीं है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement