लंदन| कोरोना महामारी के कारण जब भी खेलों की शुरुआत होगी तब खिलाड़ी तो शुरुआत में मैदान में दिखाई देंगे लेकिन फैंस से भरे स्टेडियम नहीं दिखाई देंगे। जिसके चलते इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का मानना है कि बिना फैंस के क्रिकेट खेलना काफी अजीब होगा।
बटलर ने लंकाशर क्रिकेट को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘ क्रिकेट की वापसी को लेकर मेरे मन में एक दिलचस्प बात सामने आयी है। अगर यह बिना दर्शकों के खेला जाएगा। मुझे पता है पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर यह काफी अजीब होगा लेकिन यह आपको उस दौर में ले जाएगा जब यह खेल शुरू हुआ था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपको खेलते हुए देखने वाला कोई नहीं होगा और आप खेल रहे होंगे क्योंकि आपको इस खेल से प्यार है। मुझे पता है कि यह अलग होगा क्योंकि आपने इसके दूसरे पक्ष का अनुभव किया है लेकिन यह क्रिकेट का विशुद्ध रूप है।’’
ये भी पढ़ें - गेंद को चमकाने के लिए लार-पसीने की नहीं होगी जरूरत, ‘वैक्स फ़ॉर्मूला’ बना रही है कूकाबुरा
इस वैश्विक महामारी के कारण इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक जुलाई तक देश में सभी तरह के क्रिकेट पर रोक लगा दी है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। बटलर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल क्रिकेट की वापसी होगी।
( With Input Bhasa )