Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केपटाउन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के मैच विनर गेंदबाज को सता रहा है इस बात का डर

केपटाउन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के मैच विनर गेंदबाज को सता रहा है इस बात का डर

भुवी ने ये भी माना कि लाल कूकाबुरा गेंद से गेंदबाजी करना आसान नहीं रहेगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : January 02, 2018 13:46 IST
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 जनवरी से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टीम इंडिया का इरादा इस बार दक्षिण अफ्रीका में इतिहास बदलने का होगा। हाल ही में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने माना कि दक्षिण अफ्रीका में टीम के लिए चुनौती आसान नहीं होगी। भुवी ने ये भी माना कि लाल कूकाबुरा गेंद से गेंदबाजी करना आसान नहीं रहेगा। भुवी ने कहा, 'हमें लाल कूकाबुरा गेंद की आदत डालनी होगी। हमें जल्द से जल्द इसके साथ सामंजस्य बैठाना होगा। कूकाबुरा से गेंदबाजी आसान नहीं रहेगी।'

भुवी ने आगे कहा, 'जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाएगा और गेंद पुरानी होती जाएगी, वैसे-वैसे गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी भी मुश्किल होती जाएगी। हमें अभी से तालमेल बैठाना होगा।' इसके अलावा भुवी ने इस बात पर भी जोर दिया कि गेंदबाजों को बेसिक पर ध्यान देना होगा। भुवी ने कहा, 'हमने अब तक कोई रणनीति नहीं बनाई है। पहले टेस्ट से 1-2 दिन पहले हम इसपर काम करेंगे। हमें हर बल्लेबाज के खिलाफ अलग रणनीति बनानी होगी।'

भुवी ने आगे कहा, 'हम हर दिन ज्यादा से ज्यादा ट्रेनिंग सेशन कर रहे हैं ताकि हर गेंदबाज अपनी लय हासिल कर सके।' आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अउ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी से खेला जाएगा। पहला टेस्ट केपटाउन में खेला जाना है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement