Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: लॉर्ड्स में गांगुली के टी-शर्ट निकालने पर पत्नी डोना का ये हैरान कर देने वाला बयान

VIDEO: लॉर्ड्स में गांगुली के टी-शर्ट निकालने पर पत्नी डोना का ये हैरान कर देने वाला बयान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बताया कि उनके लिए साल 2002 में इंग्लैंड को उसी के घर में हराकर नेटवेस्ट सिरीज़ जीतकर लॉर्ड्स की बालकनी में टी-शर्ट उतार कर लहराने वाला पल बेहद खास रहा था।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 25, 2017 14:06 IST
Saurav Ganguly- India TV Hindi
Saurav Ganguly

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बताया कि उनके लिए साल 2002 में इंग्लैंड को उसी के घर में हराकर नेटवेस्ट सिरीज़ जीतकर लॉर्ड्स की बालकनी में टी-शर्ट उतार कर लहराने वाला पल बेहद खास रहा था। गांगुली ने कहा, 'लॉर्ड्स में टी-शर्ट वाला पल मैं कभी नहीं भूल सकता। मेरे लिए डेब्यू टेस्ट में शतक के बाद लॉर्ड्स स्टेडियम के रिकॉर्ड्स बोर्ड पर अपना नाम लिखा होना बेहद खास था।'

Dona Ganguly and Saurav Ganguly

Dona Ganguly and Saurav Ganguly

15 साल पहले हुए इस वाक्ये के यादें आज भी क्रिकेट फैंस के जहन में जिंदा हैं। जब इसके बारे में उनकी पत्नी डोना गांगुली से पूछा गया कि जब सौरव ने टी-शर्ट उतार कर लॉर्ड्स बालकनी में लहराई थी, तो आपको कैसा लगा था। इस बात का जवाब देते हुए डोना ने बताया कि ''मुझे उस समय बहुत अच्छा लगा था। सौरव का वह अंदाज किसी भी लड़की को अच्छा लगता। वैसे ही मुझे भी लगा था।''

Dona Ganguly and Saurav Ganguly

Dona Ganguly and Saurav Ganguly

गौरतलब है कि 13, जुलाई 2002 को सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को मात दी थी। भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर नेटवेस्ट सिरीज़ पर कब्जा जमाया था।

वीडियो देखिए:

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement