नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बताया कि उनके लिए साल 2002 में इंग्लैंड को उसी के घर में हराकर नेटवेस्ट सिरीज़ जीतकर लॉर्ड्स की बालकनी में टी-शर्ट उतार कर लहराने वाला पल बेहद खास रहा था। गांगुली ने कहा, 'लॉर्ड्स में टी-शर्ट वाला पल मैं कभी नहीं भूल सकता। मेरे लिए डेब्यू टेस्ट में शतक के बाद लॉर्ड्स स्टेडियम के रिकॉर्ड्स बोर्ड पर अपना नाम लिखा होना बेहद खास था।'
15 साल पहले हुए इस वाक्ये के यादें आज भी क्रिकेट फैंस के जहन में जिंदा हैं। जब इसके बारे में उनकी पत्नी डोना गांगुली से पूछा गया कि जब सौरव ने टी-शर्ट उतार कर लॉर्ड्स बालकनी में लहराई थी, तो आपको कैसा लगा था। इस बात का जवाब देते हुए डोना ने बताया कि ''मुझे उस समय बहुत अच्छा लगा था। सौरव का वह अंदाज किसी भी लड़की को अच्छा लगता। वैसे ही मुझे भी लगा था।''
गौरतलब है कि 13, जुलाई 2002 को सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को मात दी थी। भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर नेटवेस्ट सिरीज़ पर कब्जा जमाया था।
वीडियो देखिए: