Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बीमार पिता को देखने न्यूजीलैंड जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था : बेन स्टोक्स

बीमार पिता को देखने न्यूजीलैंड जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था : बेन स्टोक्स

स्टोक्स ने कहा कि उनके पास कोई और रास्ता नहीं था जिसके चलते उन्हें अपना देश इंग्लैंड व पाकिस्तान के खिलाफ जारी सीरीज को बीच में हो छोड़कर न्यूजीलैंड जाना पड़ा था।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 29, 2020 13:19 IST
Ben Stokes- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ben Stokes

पिता गेराल्ड स्टोक्स के ब्रेन कैंसर होने के कारण इंग्लैंड के दमदार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को अपने घरेलू देश न्यूजीलैंड जाना पड़ा था। जहां वो इंग्लैंड छोड़कर पूरे परिवार के साथ दो सप्ताह तक आइसोलशन में रहे थे। ऐसे में स्टोक्स ने कहा कि उनके पास कोई और रास्ता नहीं था जिसके चलते उन्हें अपना देश इंग्लैंड व पाकिस्तान के खिलाफ जारी सीरीज को बीच में हो छोड़कर न्यूजीलैंड जाना पड़ा था। 

सन्डे हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में स्टोक्स ने कहा, "मैं एक सप्ताह तक सही से सो नहीं पाया था और मेरा सर भारी हो रहा था। मानसिक तौर पर देखें तो जाना सही था।"

गौरतलब है कि स्टोक्स के पिता की बीमारी जनवरी में पता चला थी। जब वो साउथ अफ्रीका में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज देखने गए थे और उसे बीच में ही छोड़कर उन्हें न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च वापस आना पड़ा था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस सीरीज के तीसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले ही उनके पिता को हॉस्पिटल ले जाया गया था। जब उनके दिमाग से खून निकल रहा था। उन सब चीजों को जानते हुए स्टोक्स ने तीसरे मैच में खेलना मुनासिब समझा और शतकीय पारी खेलकर उस टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 53 रनों से जीत दिलाई थी। 

ये भी पढ़े : Exclusive| जानिए कौन है वो गेंदबाज, जिसके लिए KKR कर रहा है दो साल से इंतजार, UAE में बिखेरेगा जलवा

इस तरह अपने पिता के बारे में आगे स्टोक्स ने कहा, "बहुत से लोग उम्र के साथ नम्र पड़ते जाते हैं लेकिन मेरे पिता थोड़े अलग हैं। हम सबको पता है उन्हें कैंसर है लेकिन वो इस चीज को कभी शो नहीं होने देते हैं और वो काफी हार्ड ( कठोर ) इंसान हैं। उन्हें पता था की मैं एक क्रिकेट खिलाड़ी बनना चाहता हूँ इसलिए वो मुझे बचपन से ही शारीरिक तौर पर कड़ा अभ्यास कराते थे।"

यह भी पढ़ें- राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी आईपीएल में प्रभाव छोड़ने के लिए हैं तैयार

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को इंग्लैंड ने 1-0 से अपने नाम किया। जिसके पहले टेस्ट मैच में खेलने के बाद बेन स्टोक्स को अपनी टीम का साथ छोड़ पिता के पास न्यूज़ीलैंड जाना पड़ा था। जबकि इस समय वो शानदार फॉर्म में चल रहे थे। पाकिस्तान से पहले इंग्लैंड की विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हने गेंद और बल्ले से जबर्दस्त प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता था। जबकि सीरीज पर भी इंग्लैंड ने 2-1 से कब्ज़ा किया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement