दुबई। अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान का मानना है कि आईसीसी टी20 विश्व कप में स्पिनरों का दबदबा रहेगा और उन्होंने कहा कि अगर उनकी टीम अच्छी बल्लेबाजी करती है तो किसी भी टीम को हरा सकती है। राशिद को 2017 में 18 वर्ष की उम्र में आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में चुना था और इसके बाद उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। अपने दूसरे टी20 विश्व कप में भाग ले रहे राशिद का मानना है कि स्पिनर यूएई की तीनों पिचों पर प्रभावशाली रहे हैं जहां कि सुपर 12 के मैच, सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार राशिद ने कहा, ‘‘यहां की परिस्थितियां स्पिनरों के लिये अनुकूल हैं और यह स्पिनरों का विश्व कप होना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यहां विकेट कैसे तैयार किया गया है, यह हमेशा स्पिनरों के लिये मददगार होता है। इस विश्व कप में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।’’ राशिद ने कहा, ‘‘जैसे हमने आईपीएल में देखा कि स्पिनरों ने अपनी टीमों को मैच में वापसी दिलायी। मुझे लगता है कि विश्व कप में भी ऐसा ही होगा। सर्वश्रेष्ठ स्पिनर अपनी टीमों को वापसी दिलाएंगे और अपनी टीमों के लिये मैच जीतेंगे।’’
NAM vs NED Dream 11 Team Prediction : नामीबिया-नीदरलैंड्स मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
अफगानिस्तान की टीम भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप 2 में है और राशिद का मानना है कि सुपर 12 के उनकी प्रतिद्वंद्वी टीमों के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों को अच्छी तरह से खेलते हैं और इसलिए उनकी टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपने अच्छा स्कोर बनाया है और विकेट धीमा रहता है तो एक स्पिनर के लिये यह बेहद मददगार होगा क्योंकि आप यहां पर अपना कौशल दिखा सकते हैं और विकेट हासिल कर सकते हैं। इस विश्व कप में अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो किसी भी टीम को हरा सकते हैं।’’