अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत को 3 विकेट से हराकर पहली खिताब अपने नाम किया। मैच बारिश से बाधित रहा जिसकी वजह से नतीजा DLS मैथड के आधार पर आया। बांग्लादेश की आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में यह पहली खिताबी जीत है। इस यादगार जीत के बाद टीम के कप्तान अकबर अली ने टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बधाई दी।
फाइनल में मिली जीत के अकबर ने कहा, ''यह किसी सपने के सच होने जैसा है। यह पिछले दो साल की कड़ी का परिणाम है जो आज हमें मिला। यह हमारे लिए एक भावुक पल है। मैं अपने कोचिंग स्टाफ का कैसे शुक्रिया कहूं , यह सब उनके कड़ी मेहनत का नतीजा है।''
मैच के बाद बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली भारतीय टीम को शानदार खेल के लिए बधाई देते हुए अपने सभी समर्थकों को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा, ''यह हमारे लिए एक सुखद अनुभव है, यह बस एक शुरुआत है, मैं आशा करता हूं कि यह जीत हमारे भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित हो।''
हालांकि जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी जश्न मनाते हुए भारतीय टीम के साथ मैदान पर उलझ गए थे। इस घटना पर सफाई देते हुए कप्तान अकबर अली ने कहा कि उस दौरान कुछ खिलाड़ी भावुक थे और वे अपनी भावनाएं नहीं संभाल पाए। मैदान पर जो नोक झोक हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण था ऐसा नहीं होना चाहिए था।
आपको बता दें कि इस फाइलन मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को बांग्लादेशी गेंदबाजों ने आसानी से रन बनाने नहीं दिया। भारत के लिए यश्वसी जायसवाल को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज अपने रंग में नजर नहीं आए।
बांग्लादेश गेंदबाजों के आगे भारत 47.2 ओवर में 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस स्कोर के जवाब में बांग्लादेशी बल्लेबाजों की संघर्षपूर्ण पारी और DLS मैथड से संशोधित लक्ष्य के बाद टीम पहली बार आईसीसी के इस खिताब को जीतने में कामयाब रही।