Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर पोलार्ड ने कहा- वेस्टइंडीज क्रिकेट की एक पीढ़ी का अंत

T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर पोलार्ड ने कहा- वेस्टइंडीज क्रिकेट की एक पीढ़ी का अंत

T20 विश्व कप से बाहर होने से निराश वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने शनिवार को स्वीकार किया कि यह कैरेबियाई टीम के लिए ‘एक पीढ़ी का अंत’ है 

Reported by: Bhasha
Published on: November 06, 2021 21:12 IST
T20 वर्ल्ड कप से बाहर...- India TV Hindi
Image Source : GETTY T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर पोलार्ड ने कहा- वेस्टइंडीज क्रिकेट की एक पीढ़ी का अंत

अबुधाबी। पांच मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ टी20 विश्व कप से बाहर होने से निराश वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने शनिवार को स्वीकार किया कि यह कैरेबियाई टीम के लिए ‘एक पीढ़ी का अंत’ है और उन्हें दूसरी टीमों को पराजित करने के लिए नए सिरे से शुरुआत करने की जरूरत है। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की 89 रन की नाबाद आतिशी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से शिकस्त दी। इस मैच के साथ ही ड्वेन ब्रावो का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हुआ जबकि कयास लगाये जा रहे कि दिग्गज क्रिस गेल का यह वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मुकाबला था। टीम आईसीसी रैंकिंग में नौवें स्थान पर खिसक गयी जिससे टीम अगले टी20 विश्व कप के लिए स्वत: क्वालीफाई नहीं करेगी। टीम को क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे।

पोलार्ड ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ कुल मिलाकर यह एक निराशाजनक अभियान रहा। बल्लेबाजी के मामले में हमने कुछ भी अच्छा नहीं किया है। हमारी गेंदबाजी ठीक है लेकिन बहुत अच्छी नहीं है। यह एक पीढ़ी का अंत है,  कुछ खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमारी टीम और दुनिया भर में टी20 क्रिकेट के लिए अच्छा काम किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें एक टीम के तौर पर  बहुत गर्व है। हमें देखना होगा कि हम टी20 क्रिकेट कैसे खेलते हैं। हमने महसूस किया है कि शीर्ष चार में से एक खिलाड़ी को जितना संभव हो उतना लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी। हमें फिर से सिफर से शुरू करना होगा।’’

वेस्टइंडीज की जर्सी में आखिरी बार नजर आए ड्वेन ब्रावो, साथी खिलाड़ियों ने दी भावुक विदाई

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने वार्नर की आक्रामक बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में एक शानदार दिन था। जिस तरह से एविन लुईस खेल रहे थे उसे देखकर मुझे लगा कि यह एक मुश्किल दिन होगा। लेकिन जिस तरह से वार्नर ने तेज शुरुआत की और अपनी पारी को आगे बढ़ाया वह कमाल का था। इससे मार्श को क्रीज पर टिकने का समय मिला। वह लंबे समय से एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। यह समझ में परे है कि लोग उन पर संदेह क्यों करते हैं।’’

मैन ऑफ द मैच डेविड वार्नर ने कहा कि उन्होंने अपना नैसर्गिक खेल खेला।  उन्होंने कहा, ‘‘ इस पारी से संतुष्टि मिली है। मुझे अपना नैसर्गिक खेल खेलना था। यह पहली दो गेंदों पर बड़ा शॉट खेलने के बारे में था, जिसमें मैं सफल रहा। वार्नर ने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किय। हमें पता था कि वे आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे और प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करेंगे।’’ वार्नर ने इस मौके पर ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने  भविष्य की पीढ़ी के लिए मानक स्थापित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ डीजे (ब्रावो) ने भविष्य के खिलाड़ियों के लिए एक मानक स्थापित किया है। क्रिस गेल ऐसे है जिससे मैं प्रेरणा लेता हूं।’’ 

T20 World cup : स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, क्रिकेट स्कॉटलैंड ने जताया आभार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement