इंग्लैंड टीम में कोरोना मामले सामने आने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के कप्तान बनाए बेन स्टोक्स का कहना है कि इंग्लैंड का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आठ जुलाई को पहला वनडे खेला जाएगा।
स्टोक्स ने कहा, "इयोन मोर्गन, जोस बटलर, मोईन अली और जोए रूट इस सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे। मुझे पता है कि मुझे प्रदर्शन करना होगा लेकिन टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। पिछली बार मैंने आईपीएल के अभ्यास मैच में टीम की कप्तानी की थी, इसलिए यह मेरे लिए नया है। लेकिन एक खिलाड़ी होने के नाते मेरा अनुभव इससे पार पाने में मदद करेगा।"
यह भी पढ़ें- क्रिकेट बोर्ड से अनुबंध पर नहीं बनी बात तो संन्यास ले सकते हैं श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज
उन्होंने कहा, "कोविड के मामले जल्दी से आए। यह कहना कि मैं इस सप्ताह कार्डिफ में एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड की अगुवाई करने की उम्मीद नहीं कर रहा था, एक बड़ी समझ होगी। लेकिन हमें यहां अपनी जिम्मेदारी निभानी है।"
ऑलराउंडर ने बताया कि भले ही टीम में नौ अनकैप्ड खिलाड़ी हैं लेकिन इंग्लैंड की टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्लास के खिलाड़ियों का चयन किया है।
यह भी पढ़ें- ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भारत की तरफ से शेफाली वर्मा और स्नेह राणा के नाम को किया गया शामिल
इंग्लैंड की वनडे टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेक बॉल, डैनी ब्रिग्स, ब्रायडन कारसे, जैक क्रॉली, बेन डकेट, लुईस ग्रेगरी, टॉम हेल्म, विल जैक, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मालन, क्रेग ओवरटन, मैट पार्किंसन, डेविड पायने, फिल साल्ट, जॉन सिम्पसन और जेम्स विंस।