Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'यह हैरानी की बात है कि राय एक पारी के बाद बदल जाती है' बुमराह की फॉर्म पर बोले ईशांत शर्मा

'यह हैरानी की बात है कि राय एक पारी के बाद बदल जाती है' बुमराह की फॉर्म पर बोले ईशांत शर्मा

उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि किसी को भी बूम की काबिलियत पर शक है। अपने पदार्पण से ही उसने जो कुछ भारत के लिये हासिल किया है, मुझे नहीं लगता कि किसी को भी कोई सवाल उठाने चाहिए।’’  

Reported by: Bhasha
Published : February 22, 2020 18:23 IST
'It is surprising that Opinionchanges after an innings' Ishant Sharma said on Bumrah's form
Image Source : GETTY IMAGES 'It is surprising that Opinionchanges after an innings' Ishant Sharma said on Bumrah's form

वेलिंगटन। भारतीय टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी ईशांत शर्मा को उन लोगों के रवैये से बड़ी हैरानी होती है जो जसप्रीत बुमराह के पिछले दो वर्षों के प्रदर्शन की अनदेखी करके उनकी काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं। भारत के लिये 97 टेस्ट मैच खेल चुके इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अपने साथी मोहम्मद शमी की तरह ही बुमराह के आलोचकों को जवाब दिया।

ईशांत ने अपने साथी का बचाव करते हुए पूछा,‘‘यह हैरानी की बात है कि राय एक पारी के बाद बदल जाती है। पिछले दो वर्षों से हमने हमेशा 20 विकेट चटकाये हैं, मैं, बूम (बुमराह का ड्रेसिंग रूम में निकनेम) और शमी ने एश या जड्डू ऐसा कर रहे हैं। एक टेस्ट पारी के आधार पर लोग कैसे सवाल पूछ सकते हैं? ’’

उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि किसी को भी बूम की काबिलियत पर शक है। अपने पदार्पण से ही उसने जो कुछ भारत के लिये हासिल किया है, मुझे नहीं लगता कि किसी को भी कोई सवाल उठाने चाहिए।’’

शमी ने भी बुमराह के तीन वनडे में विकेट नहीं चटका पाने के बारे में पूछने पर यही बात कही थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement